स्काईलाइट Hospitality व डीएलएफ Universal लिमिटेड : जमीन हस्तांतरण मामले में शामिल किसी को नहीं दी क्लीन चिट

- एसआईटी की चल रही जांच, जल्द जारी की जाएगी रिपोर्ट
- कुछ मीडिया संस्थानों ने तहसीलदार की रिपोर्ट को किया गलत तरीके से पेश
Haryana : हरियाणा सरकार ने मैसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और मैसर्स डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड के बीच हुए जमीन हस्तांतरण मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा दी गई रिपोर्ट को क्लीन चिट का दावा करने की खबरों को मनगढ़ंत और तथ्यों से परे करार दिया। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मामले की अभी भी जांच चल रही है। एसआईटी (SIT) अभी भी अधिक प्रासंगिक दस्तावेज प्राप्त कर रही है और मामले से जुड़े कई व्यक्तियों की जांच कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईटी की जांच का दायरा सिर्फ राजस्व (Revenue) नुकसान की जांच तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जांच का उद्देश्य उन सभी लोगों की संलिप्तता का पता लगाना है जो कुछ व्यक्तियों को उच्च वित्तीय लाभ देने के मकसद से आपराधिक साजिश में शामिल हैं। मानेसर (Manesar) के तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार मैसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने मैसर्स डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को 18 सितंबर 2012 को 3.5 एकड़ (वासिका नंबर 1435 की विवादित भूमि) बेची है और भूमि का यह हस्तांतरण भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1908 के अनुसार किया गया है। उक्त लेनदेन में किसी भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है। तहसीलदार की इस रिपोर्ट को कुछ लोगों द्वारा गलती से क्लीन चिट के रूप में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, उपभोक्ताओं की शिकायतों की 24 अप्रैल को होगी सुनवाई
उन्होंने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की जांच की बारीकी से निगरानी कर रहा है। इस संबंध में सीडब्ल्यूपी-पीआईएल नंबर 29 ऑफ 2021 शीर्षक कोर्ट का स्वतः संज्ञान बनाम पंजाब राज्य और अन्य से प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जा रही है। एफआईआर नंबर- 288/2018, पुलिस स्टेशन खेड़कीदौला, गुरुग्राम की प्रगति रिपोर्ट भी इस मामले में राज्य द्वारा दायर व्यापक जवाब का एक हिस्सा थी और इसे गलत तरीके से क्लीन चिट के रूप में माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई जांच की गहन समीक्षा के बाद पिछले महीने एसआईटी का पुनर्गठन किया गया है। राजस्व के साथ-साथ टाउन और कंट्री प्लानिंग मामलों की जानकारी रखने वाले दो अनुभवी वरिष्ठ सिविल अधिकारियों को भी जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से एस.आई.टी. के साथ जोड़ा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS