थप्पड़ का जवाब लाठी-डंडों से, युवक और परिजनों के साथ की मारपीट, कई पर केस दर्ज

थप्पड़ का जवाब लाठी-डंडों से, युवक और परिजनों के साथ की मारपीट, कई पर केस दर्ज
X
घायल सोनू ने बताया कि वह बोरवेल पर मोटर चलाने के लिए गया था। बोरवेल के पास नीलगिरी कॉलोनी निवासी मुकेश शराब के नशे में गालियां निकाल रहा था। उसने उसे गालियां निकाने से मना किया, परंतु वह नहीं माना। इसके बाद उसने मुकेश को थप्पड़ मार दिया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

धारूहेड़ा के पार्श्वनाथ सिटी निवासी एक युवक को शराब के नशे में गालियां निकाल रहे युवक पर हाथ उठाना उस समय महंगा पड़ गया, जब थप्पड़ खाने वाले युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दूसरे युवक व उसके परिजनों को धुन डाला। पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दिए बयान में घायल सोनू ने बताया कि वह बोरवेल पर मोटर चलाने के लिए गया था। बोरवेल के पास नीलगिरी कॉलोनी निवासी मुकेश शराब के नशे में गालियां निकाल रहा था। उसने उसे गालियां निकाने से मना किया, परंतु वह नहीं माना। इसके बाद उसने मुकेश को थप्पड़ मार दिया। सोनू ने आरोप लगाया कि वह कार से अपनी पत्नी और मां को लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान मुकेश परिजनों के साथ पहुंच गया। उसने अपनी बाइक आगे लगा दी। इसके बाद मुकेश और उसके परिजनों ने उसे और उसके परिजनों को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Tags

Next Story