स्मैक तस्करी का भंडाफोड़ : मां-बेटी समेत 3 आरोपियों को नशे की खेप के साथ काबू

अंबाला। सीआईए टू ने स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में मां-बेटी समेत 3 आरोपियों को नशे की खेप के साथ काबू किया है। आरोपी ड्राइवर हिमाचल के ऊना का रहने वाला है, जबकि आरोपी मां-बेटी अंबाला शहर की डेहा कॉलोनी की हैं। पुलिस ने तलाशी लेकर मां-बेटी के कब्जे से 2.50 करोड़ से अधिक की 520 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।
पुलिस के मुताबिक सीआईए टू की टीम दल्लिी-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुष्ट आश्रम अंबाला छावनी के नजदीक गश्त पर तैनात थी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि डेहा कॉलोनी की रहने वाली कुक्की और उसकी बेटी कोमल स्मैक बेचने का धंधा करती हैं। मां-बेटी अपनी होंडा सिटी गाड़ी में ड्राइवर सेवक के साथ दिल्ली से स्मैक खरीद अंबाला शहर में सप्लाई करेंगी। जांच टीम ने आरोपियों को स्मैक के साथ काबू करने के लिए कुष्ठ आश्रम के पास नाकाबंदी कर गाड़ी को रोक लिया। ड्राइवर ने अपनी पहचान हिमाचल के गांव अकरोट के सेवक के रूप में बताई।
यहां पुलिस ने नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार की उपस्थिति में पहले ड्राइवर सेवक की तलाशी ली, जिसके कब्जे से 2 हजार रुपए नकदी और एक मोबाइल बरामद किया।इसके बाद जब महिला पुलिस कर्मी ने कोमल की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक मोबाइल, 1200 रुपए और 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसकी मां कुक्की की तलाशी लेने पर 800 रुपए और 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पड़ाव थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अब पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS