चिंताजनक : जींद में डेंगू की चपेट में आने लगे छोटे बच्चे, अब तक 266 केस आ चुके

चिंताजनक : जींद में डेंगू की चपेट में आने लगे छोटे बच्चे, अब तक 266 केस आ चुके
X

जींद जिला में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग को मिली 13 की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट में तीन किशोर भी शामिल हैं। इनमें एक 10 वर्षीय बच्चा व दो 13 वर्षीय किशोरियां शामिल हैं। जिला में इस समय डेंगू का आंकड़ा 266 पर पहुंच गया है। जहां से भी स्वास्थ्य विभाग को डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है वहीं विभाग द्वारा स्पेशल अभियान चलाते हुए आसपास क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच को लेकर बुखार पीड़ितों के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे हैं।

स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को मिली रिपोर्ट में भिवानी रोड निवासी 25 वर्षीय महिला, नरवाना निवासी 24 वर्षीय युवक, गांव रत्ताखेडा निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति, गांव बडौद निवासी 30 वर्षीय युवक, सफीदों निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, सफीदों निवासी 13 वर्षीय किशोरी, गांव डिडवाडा निवासी 13 वर्षीय किशोरी, सफीदों का दस वर्षीय बालक, 24 वर्षीय महिला, अर्बन एस्टेट निवासी 47 वर्षीय महिला, गांव गांगोली निवासी 40 वर्षीय महिला, जींद का 18 वर्षीय युवक, गांव रामराये निवासी 20 वर्षीय युवक शामिल है।

स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि डेंगू के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुखार से पीड़ित लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बाकायदा घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, मलेरिया व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए पोस्टर आदि भी वितरित किए जा रहे हैं। डेंगू के मामले सामने आने पर विभाग ने पहले से भी ज्यादा अपनी सतर्कता को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अर्बन इस्टेट, शर्मा नगर, लोको कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, विजय नगर व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में डेंगू रोकथाम के अभियान चलाया है। स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर आम जनता को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया बुखार के लक्ष्ण, कारण व बचाव की जानकरी दी गई और घरों में रखे कूलर, पानी की टंकी व होदियों को जांचा।

बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लिए जा रहे

स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के साथ-साथ बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लेने के लिए भी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने लोगों से पूरी बाजू के कमीज पहनने, सोते समय मच्छरदानी लगाने, घर के दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने की सलाह दी और बताया कि घर मे किसी भी बर्तन में खुला पानी न रखें और पशु आदि के लिए पीने हेतू रखे बर्तनों को प्रति दिन साफ करें।

Tags

Next Story