आकाओं के दरबार में हाजिरी लगा रहे 'छोटे सरकार', सत्तारूढ़ नेताओं के घरों पर सरपंचों की भीड़

आकाओं के दरबार में हाजिरी लगा रहे छोटे सरकार, सत्तारूढ़ नेताओं के घरों पर सरपंचों की भीड़
X
पंचायत चुनाव के एक दिन बाद ही जहां सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल के निवास पर बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित सरपंच पहुंचे, वहीं विधायक चिरंजीव के पास भी रेवाड़ी हलके के कई गांवों से निर्वाचित सरपंचों ने हाजिरी लगाई।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

चुनाव जीतने के बाद राजनीति में रूचि लेने वाले नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचायत सदस्याओं ने अपने राजनीतिक आकाओं के द्वार पर हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है। पंचायत चुनाव के एक दिन बाद ही जहां सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल के निवास पर बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित सरपंच पहुंचे, वहीं विधायक चिरंजीव के पास भी रेवाड़ी हलके के कई गांवों से निर्वाचित सरपंचों ने हाजिरी लगाई। जिले में यह चुनाव सिंबल पर नहीं लड़े गए थे, परंतु सरपंच पदों पर भाजपा समर्थकों का दबदबा माना जा रहा है।

सरपंच पद के चुनाव में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को जीत हासिल हुई है, जो भाजपा के साथ किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। रेवाड़ी में विधायक चिरंजीव राव और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव समर्थकों ने भी अच्छा प्रभाव दिखाया है। कोसली में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के कई खास समर्थक सरपंच बनकर सामने आए हैं। चुनाव परिणाम आने के साथ ही बड़े नेताओं के साथ जुड़े नवनिर्वाचित सरपंचों ने उनसे मिलकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है। तटस्थ रहकर चुनाव जीतने वाले सरपंचों ने भी गांवों के विकास को देखते हुए जीत हासिल करने के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ करीबियां बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।

दलगत राजनीति से उठकर कराएं विकास : बनवारी

रविवार को सहकारिता मंत्री के निवास पर पहुंचे नवनिर्वाचित सैकड़ों पंच और सरपंचों ने मंत्री के निवास पर ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाकर खुशी का इजहार किया। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की दी बधाई दी। इस मौके पर डा. बनवारीलाल ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री के प्रदेश के विकास और पारदर्शी सुशासन कार्यप्रणाली पर मोहर लगाई है। जीतने वाले पंच सरपंचों में अधिकांश भाजपा की विचारधारा से जुड़े हुए है। राज्य में पंचायत चुनाव के बाद विकास का पहिया और अधिक रफ्तार पकड़ेगा और गावों की कायाकल्प होगी। उन्होंने कहा कि इस बार चुने गए लोगो ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में उच्च स्तर के पढ़े लिखे युवाओं को चुना है। इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि वे अपने गावों में पारदर्शिता व ईमानदारी से विकास करवाएं।

इसी साल हो जाएगा एम्स का शिलान्यास

डा. बनवारीलाल ने कहा कि माजरा में इसी साल एम्स का शिलान्यास हो जाएगा। एम्स के शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात हो चुकी है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों में मॉडर्न हैफेड बाजार खोले जायेंगे। इनसे लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। सरकार सांझा दुग्ध डेयरी का भी बेहतर प्रोजेक्ट लेकर आई है जिससे लोगो को भरपूर लाभ मिलेगा और प्रदेश में दुग्ध व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।

नवनिर्वाचित सरपंचों ने कैप्टन अजय सिंह व विधायक चिरंजीव राव से की मुलाकात

शनिवार देर रात आए पंचायत चुनाव के परिणामों में बड़ी संख्या में सरपंच पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव समर्थक जीते हैं। रेवाड़ी विधानसभा के ज्यादातर नवनिर्वाचित सरपंच व पंच रविवार को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के निवास स्थान मॉडल टाउन पर पंहुचे। जहां कैप्टन अजय सिंह व विधायक चिरंजीव राव ने सभी जनप्रतिनिधियों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मुंह मीठा कराकर उनको जीत की बधाई दी। कैप्टन अजय सिंह ने कहा पंचायत को देश की छोटी संसद का नाम दिया गया है जिसमें कोई दो राय नही है। क्योंकि जनता की मूलभूत सुविधाएं गांवों से ही शुरू होती है। मैं आशा करता हूं कि सभी सरपंच अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गांवों में बिना भेदभाव और सभी को साथ लेकर विकास कराएगें और गांवों की समस्याओं का समाधान कराएगें।

मिलकर कराएंगे क्षेत्र के गांवों का विकास : चिरंजीव

विधायक चिरंजीव राव ने कहा पंचायत चुनाव के परिणाम हमारे पक्ष में आए हैं जिसमें हमारे 80 प्रतिशत समर्थक निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा चुनाव के दौरान ग्रामीण गुटों में बंट जाते हैं, परंतु अब सरपंच बनने के बाद सरपंच को बिना भेदभाव व गुटबाजी के गांव में विकास कार्य कराने चाहिए। यह उनका नैतिक दायित्व भी बनता है। इसके अलावा जो चुनाव नही जीत पाएं हैं वे भी आगे आकर गांव के विकास कार्यों में सहयोग करें। चिरंजीव ने कहा सभी गांव की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करें जिनमें गांव की सडकें, गलियां, नालियां, गंदे पानी की निकासी, स्ट्रीट लाइट, गांव में पार्क निर्माण, तालाब, पेयजल व्यवस्था आदि को प्रमुखता से दुरुस्त करें।

Tags

Next Story