Smart मीटर मुहैया करवाएगा सस्ती दर में बिजली, टैरिफ रेट में भी पांच फीसद की छूट

Smart मीटर मुहैया करवाएगा सस्ती दर में बिजली, टैरिफ रेट में भी पांच फीसद की छूट
X
प्रीपेड (Prepaid) मीटरों की संख्या प्रदेश में फिलहाल दस लाख का लक्ष्य (aim) रखा गया है। विभाग ने दिसंबर 2021 तक इस लक्ष्य को पूरा करने की योजना बनाई है। प्रदेश में अभी तक करीब डेढ़ लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।

हरियाणा। प्रदेश में जल्द ही प्रीपेड (Prepaid) यानी स्मार्ट मीटरों के जरिये लोगों को सस्ती बिजली मुहैया करवाने की तैयारी चल रही है। इस सिस्टम के जरिये उपभोक्ताओं (Consumers) को टैरिफ रेट में पांच फीसदी की छूट दी जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए बिजली निगम के तरफ से ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है।

बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) ने इस योजना और प्रोग्रेस रिपोर्ट से हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन डीएस ढेसी को भी अवगत करवा दिया है। प्रदेश में बिजली निगम की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने की योजना अब धीरे-धीरे सिरे चढ़ रही है। प्रीपेड मीटरों की संख्या प्रदेश में फिलहाल दस लाख का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने दिसंबर 2021 तक इस लक्ष्य को पूरा करने की योजना बनाई है। प्रदेश में अभी तक करीब डेढ़ लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।


Tags

Next Story