हरियाणा केे नंबरदारों को मिलेंगे स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया पर करना होगा सरकारी योजनाओं का प्रचार

हरियाणा केे नंबरदारों को मिलेंगे स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया पर करना होगा सरकारी योजनाओं का प्रचार
X
राज्य के 22 जिलों में 1 जुलाई से 23 जुलाई तक नंबरदारों को मोबाइल देने का कार्यक्रम चलेगा। नंबरदार अब वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

हरिभूमि न्यूज : कलायत/कैथल

हरियाणा प्रदेश के विलेज हैडमैन कहे जाने वाले नंबरदार अब वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। राजस्व विभाग के कामकाज में गति लाने के लिए सरकार ने नंबरदारों को स्मार्ट फोन की सुविधाएं प्रदान करने का कार्य धरातल पर शुरू कर दिया है। इसके तहत राज्य के 22 जिलों में 1 जुलाई से 23 जुलाई तक नंबरदारों को मोबाइल देने का कार्यक्रम चलेगा। यह जानकारी हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय सिंगला ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 18 अक्टूबर 2018 को हिसार में आयोजित सम्मेलन के दौरान स्वेच्छा से नंबरदारों को मोबाइल की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की गई थी।

हरियाणा में राजस्व विभाग द्वारा जिला अनुसार जारी रोस्टर

जिला - नंबरदारों की संख्या - तारीख

गुरुग्राम 711 1 से 2

मेवात 979 4 से 6

पलवल 790 7 से 9

फरीदाबाद 422 11 से 22

महेंद्रगढ़ 1190 12 से 14

रेवाड़ी 876 15 व 16

झज्जर 802 18 व 19

सिरसा 765 4 से 6

फतेहाबाद 521 7 से 9

सिरसा 777 11 व 12

चरखीदादरी 680 13 व 14

भिवानी 789 15 व 16

रोहतक 602 18 व 20

जींद 1294 21 से 24

अंबाला 1241 4 से 6

यमुनानगर 1255 7 से 9

कुरुक्षेत्र 945 11 व 12

करनाल 993 13 व 14

कैथल 734 15 व 16

पानीपत 743 18 व 19

सोनीपत 1349 20 से 23

पंचकूला 0333 25 जुलाई

Tags

Next Story