ऑस्ट्रेलिया तक छाई हरियाणा दिवस की महक

ऑस्ट्रेलिया तक छाई हरियाणा दिवस की महक
X
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने ऑस्ट्रेलिया तथा बाक़ी देशों में बैठे हुए हरियाणवियों को संबोधित किया और सभी को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा ने स्थापना से लेकर अब तक संस्कृति और खेल के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है उस पर प्रत्येक हरियाणावासी गर्व करता है।

हरियाणा दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ हरियाणवी सइन ऑस्ट्रेलिया तथा विरासत हेरिटेज विलेज के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक हरियाणवी कार्यक्रम 50 हजार से अधिक दर्शकों तक पहुंचा।

यह जानकारी कार्यक्रम के संचालक डॉ. महा सिंह पूनिया एवं विकास यादव ने दी। हरियाणा दिवस ऑनलाइन कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि आज प्रत्येक हरियाणावासी के लिए गर्व का दिन है।

सन 1966 में 01 नवम्बर के दिन हरियाणा राज्य को 1857 के बाद एक बार फिर पूर्ण राज्य का दर्जा मिला हरियाणा (Haryana) की भूमि से जन्मी गीता की बदौलत हरियाणा पूरे विश्व में विख्यात है।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने ऑस्ट्रेलिया तथा बाक़ी देशों में बैठे हुए हरियाणवियों को संबोधित किया और सभी को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा ने स्थापना से लेकर अब तक संस्कृति और खेल के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है उस पर प्रत्येक हरियाणावासी गर्व करता है।

उन्होंने हरियाणा के विश्वविद्यालयों से एमओयू करने की पहल के लिए भी ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों को हरियाणा के विश्वविद्यालयों से समझौते करने हेतु आमंत्रित किया।फ़ॉरेन को आपरेशन विभाग, हरियाणा सरकार के निदेशक अनंत पांडे ने एएचए के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा की विदेश में बैठकर भी इतना बेहतरीन कार्य करना सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है।

कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे हुई और शाम के 5 बजे तक हरियाणा दिवस का यह रंगारंग कार्यक्रम अमेरिका, यूएई, फ्रांस, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान सहित अनेकों देशों के पच्चास हजार से अधिक दर्शकों ने ऑनलाईन देखा। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर इसकी गरिमा को बढ़ाया।

Tags

Next Story