Kaithal : पंजाब से नशे की खेप ला रहे तस्कर, खेतों में गाड़ी छोड़कर हुए फरार

Kaithal : पंजाब से नशे की खेप ला रहे तस्कर, खेतों में गाड़ी छोड़कर हुए फरार
X
तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों के रास्ते फरार हो गए, वहीं पुलिस ने जाली नंबर लगी गाड़ी के अंदर से 9 कट्टों में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का 226 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

गुहला पुलिस(Guhla Police) ने रात के समय पंजाब (Punjab) से नशे की खेप ला रहे दो तस्कर डोडा कचरा पोस्त लदी महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी बरामद की हैं जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों के रास्ते फरार हो गए। जांच के दौरान जाली नंबर लगी गाड़ी के अंदर से 9 कट्टों में लगभग 20 लाख रुपए मूल्य का 226 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करते हुए फरार (Absconding) होने वाले दोनों आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रबंधक गुहला सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की टीम दानबखेड़ी से हरचंदपुरा रोड पंजाब बार्डर क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त कर रही थी। पुलिस द्वारा जब पंजाब साइड से आई एक गाड़ी को टार्च से संकेत देकर रुकने का ईशारा किया, तो संदिगध चालक द्वारा गाडी को खेतों की तरफ भगा लिया गया। पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया, जिसके दौरान घबराए हुए चालक व उसकी साइड में बैठा व्यक्ति गाड़ी को खेतों में छोडकर भाग गए।

जांच के दौरान महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी के अंदर से 9 कट्टे बरामद हुए, जिनके अंदर से प्रत्येक कट्टे में 25 किलो 200 ग्राम डोडापोस्त सहित लगभग 20 लाख रुपए मूल्य का कुल 226 किलो 800 ग्राम डोडा कचरा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा रात्रि करीब 3 बजे तक 2 घंटे खेतों के आसपास क्षेत्र में तस्करों की तलाश की गई, परंतु आरोपित इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। जांच के दौरान गाड़ी के आगे-पीछे जाली रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी मिली। थाना गुहला में मामला दर्ज करके अभियोग की आगामी जांच दौरान एएसआई रामबीर सिंह की टीम 24 जून की शाम को आरोपितों की तलाश हेतु पजांब के समाना क्षेत्र में रवाना हो चुकी है।


Tags

Next Story