प्याज की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी, पुलिस ने दो को पकड़ा

प्याज की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी, पुलिस ने दो को पकड़ा
X
पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है। सीआईए स्टाफ ने दोनों तस्करों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सीआईए स्टाफ ने उचाना के करसिंधू मोड पर टाटा मैजिक गाड़ी से चार क्विंटल 14 किलो डोडा पोस्त को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डोडा पोस्त को रतलाम एमपी से प्याज के ट्रक में तस्करी कर लाया गया था। पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है। सीआईए स्टाफ ने दोनों तस्करों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव पालवां में नशे की खेप पहुंची है। जिसे टाटा मैजिक गाड़ी में लोढ कर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ टीम ने करसिंधू मोड पर टाटा मैजिक गाड़ी को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे 20 बोरी तथा एक कट्टे में कुछ सामान भरा हुआ पाया गया। जांच करने पर वह डोडा पोस्त पाया गया। जिसका वजन चार क्विंटल 14 किलो पाया गया।

पुलिस पूछताछ में टाटा मैजिक चालक की पहचान गांव पालवां निवासी जगरूप के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि डोडा पोस्त को ट्रक चालक नीलोखेड़ी करनाल निवासी राजेश रतलाम एमपी से प्याज से भरे ट्रक में छुपाकर लाया गया था। प्याज नासिक से भरा गया था और उसे चंडीगढ के लिए बुक किया गया था। राजेश डोडा पोस्त की डिलीवरी जगरूप को देकर आगे रवाना हो गया। पुलिस ने पीछा करते हुए राजेश ट्रक समेत काबू कर लिया। उचाना थाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ कर्मी की शिकायत पर जगरूप तथा राजेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों को पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों से नशे के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।

सीआईए थाना प्रभारी विरेंद्र खर्ब ने बताया कि डीआईजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देशों पर नशे की खेप को पकड़ा गया है। पकड़े गए नशे की खेप की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। दोनों नशा तस्करों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और कहां पर नशा सप्लाई किया जाना था इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags

Next Story