डिप्टी सीएम दुष्यंत के आवास के पास भाजपा नेता से छीना झपटी

हिसार। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास के नजदीक भाजपा हिसार लोकसभा निगरानी समिति के प्रभारी प्रोफेसर मनदीप सिंह मलिक से अज्ञात युवक ने हजारों की नगदी व मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। इस मामले में भाजपा नेता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपित का सुराग हासिल किया जा सके।
पुलिस को दी शिकायत में भाजपा नेता प्रोफ़ेसर मलिक ने बताया कि रात्रि के समय वे मॉडल टाउन स्थित अपने ऑफिस से पैदल चलकर घर आ रहे थे। इस दौरान अर्बन एस्टेट-2 में कम्युनिटी सेंटर के पास सामने से एक युवक तेजी से उनकी तरफ आया। युवक ने उनकी जेब से करीब ₹8000 की नकदी फोन और एटीएम कार्ड छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS