स्नैचरों के हौसले बुलंद : दिनदहाड़े महिला की चेन तोड़कर फरार हो गए बाइक सवार बदमाश

गन्नौर : जीटी रोड चौक पर पुलिस चौकी बंद होने के बाद अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को चौकी के समीप ही अपाचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक महिला के गले से चैन स्रैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। अजांम के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक जीटी रोड की तरफ फरार हो गए।
पीड़ित महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर गन्नौर के डीएसपी आत्माराम, बड़ी थाना प्रभारी प्रवीन, गन्नौर थाना प्रभारी धीरज मौके पर पहुंचे और वारदात का अंजाम लगाने के लिए आसपास की दुकानों के सीसीटीवी चेक किए। सीसीटीवी फुटेज को देख महिला पूनम ने बताया कि सफेद रंग की अपाचे के चाले ने हेल्मेट व चेन छीनने वाले युवक ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था। पुलिस फुटेज के आधार पर चेन छीनने वाले अपाचे सवार युवकों का सुराग लग गई।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह समालखा के गांव किवाना से अपने मायके गांव राजलू गढ़ी अपनी बहन, उसकी बेटी के साथ जा रही थी। जीटी रोड चौक पर उतरने के बाद जब वे ऑटो में बैठने के लिए रेलवे रोड की तरफ जा रही थी तो पीछे से अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठे युवक ने उसकी दो तोले की सोने की चेन को झटका मारा तो उसे पता चला की युवक चेन छीनकर फरार हो गए। उसने पकड़ने के लिए शोर भी मचाया लेकिन अपचो बाइक सवार युवक वापिस जी टी रोड की तरफ भाग गए। बड़ी थाना प्रभारी प्रवीन ने बताया कि पुलिस जीटी रोड़ पर लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है और स्नैचरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS