हथियार के दम पर छीना-झपटी का मामला : पुलिस ने इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

हथियार के दम पर छीना-झपटी का मामला : पुलिस ने इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
X
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 1 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने हथियार के दम पर छीना-झपटी मामले में शामिल इनामी अपराधी अमित कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र मुकेश कुमार वासी गोयला कलां थाना बापौली जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग की ओर से 1 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि 23 दिसम्बर 2020 को अनिल कुमार पुत्र बलदेव राज वासी सेक्टर-5 कुरुक्षेत्र ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसकी अनिल इंटरप्राइस के नाम से पिपली चौक पर दुकान है। उसने अपनी दुकान को करीब 8 बजे बंद कर दिया और स्कूटी पर अपने घर के लिए चल दिया। जिस समय वह अपने मकान के पास पंहुचा तो एक मोटरसाइकिल पर तीन नौजवान लड़के आए। उन्होंने आते ही उसको धक्का देकर स्कूटी सहित गिरा दिया। उन्होंने उसके गले में पड़ा बैग जिसमें दो मोबाइल व करीब सवा लाख रुपये और दुकान की चाबियों के गुच्छे को छीनने की कोशिश की तो वह विरोध करने लगा। जिनमें से एक लड़का बोला कि कट्टा निकाल कर इसको गोली मार दो। यह सुनकर वह घबरा गया और वह लड़के उसके बैग को छीन कर मौका से फरार हो गए।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मामले के आरोपी राहुल उर्फ शंका पुत्र करनैल सिंह वासी रतनडेरा को मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया था। मामले में पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी जिसकी पुलिस को तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 1 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस टीम ने 14 सितम्बर को पांचवें आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Tags

Next Story