पानीपत : यूरिया खाद से बना रहे थे साबुन, हैंडवास और गोंद, सीएम फ्लाइंग ने घर में मारा छापा

पानीपत। सीएम फ्लाइंग ने पानीपत कृषि विभाग की टीम को साथ लेकर सोमवार को पानीपत में संत नगर स्थित दीक्षित ओबरॉय के मकान पर रेड की। मकान के अंदर साबुन और हैंडवास बनाया जा रहा था। टीम ने मकान से 44 बैग यूरिया खाद के बरामद किए हैं। यह यूरिया खाद खेती में प्रयोग के लिए अधिकृत है।
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राज सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि पानीपत के संत नगर में दीक्षित ओबेरॉय के मकान में साबून, हैंडवास और गोंद बनाने का काम किया जाता है। इसके लिए खेत में प्रयोग होने वाले यूरिया उर्वरक को सस्ते रेट में खरीदकर साबुन, हैडवास और गोंद बनाया जा रहा है। गुप्त सूचना के मद्देनजर सीएम फ्लाइंग ने कृषि विभाग के क्वाटिल कंट्रोल इंस्पेक्टर शमशेर सिंह दलाल के साथ मिलकर संयुक्त टीम का गठन किया और दीक्षित ओबराय के मकान पर छापेमारी कर खेती में प्रयोग होने वाले यूरिया खाद के 44 कट्टे बरामद किए। बरामद यूरिया को सीएम फ्लाइंग ने आगे की जांच के लिए इंपाउंड कर लिया है, वहीं दीक्षित ओबेरॉय के खिलाफ हुडडा सेक्टर थाने 13-17 में केस दर्ज करवाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS