वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मांगे आवेदन

चण्डीगढ़ : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2021-22) के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण व प्रमाण-पत्रों के साथ विभाग के पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in/ पर 7 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार या गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार तथा वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 30 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों की अन्य श्रेणी में श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय विजेता को 75 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति, पंचायत अथवा संस्थान को पिछले तीन वर्षों में उपरोक्त श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुआ है, तो वह पुन: उसी श्रेणी में आवेदन का पात्र नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS