हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों के सॉयल हेल्थ कार्ड बनेंगे

हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों के सॉयल हेल्थ कार्ड बनेंगे
X
सार्वजानिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश में गन्ने और चीनी की पैदावार बढऩे के लिए नवाचार को अपनाना चाहिए। नए-नए तरीकों जैसे एरिअल इरीगेशन से फसल की बेहतरीन पैदावार करने पर बल दिया जाना चाहिए, इनमें ड्रोन इरीगेशन भी शामिल है।

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश में गन्ना उगाने वाले किसानों के सॉयल हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें गन्ने की बेहतर और उपजाऊ फसल के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह बात शुगरफैड की समीक्षा बैठक में सार्वजानिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कही। बैठक में शुगरफैड के प्रबंध संचालक जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रदेश भर की सभी चीनी मीलों के मैनेजिंग डायरेक्टर, अधिकारी एवं तकनीकी स्टाफ भी बैठक में मौजूद रहे।

बराला ने कहा कि प्रदेश में गन्ने और चीनी की पैदावार बढऩे के लिए नवाचार को अपनाना चाहिए। नए-नए तरीकों जैसे एरिअल इरीगेशन से फसल की बेहतरीन पैदावार करने पर बल दिया जाना चाहिए, इनमें ड्रोन इरीगेशन भी शामिल है। उन्होंने मल्टी क्रॉपिंग सिस्टम को अपनाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि किसान को यह पता होना बहुत आवश्यक है कि उसकी मिट्टी की 'सेहत' कैसी है, मिजाज़ क्या है, कौन सी मिट्टी में गन्ने की कौन सी किस्म की उपज बेहतर होगी। गन्ने की फसल में होने वाली बीमारियों के बारे में भी किसान को बताया जाना चाहिए। इसके लिए किसान के खेत की मिट्टी की जाँच की जाएगी और उसे मिट्टी में गन्ने की पैदावार के प्रति जागरूक किया जाएगा।


Tags

Next Story