Solar Pump : सोलर कंपनियों ने कदम पीछे खींचे, कनेक्शन की बांट जोह रहे किसानों का इंतजार बढ़ा

संदीप श्योराण, बाढड़ा। सरकार द्वारा सौर ऊर्जा (Solar Energy) को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार से रियायत दी जा रही है। उसी कड़ी में ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए भी किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। लेकिन मंहगाई बढ़ने के कारण सरकार द्वारा अनुबंधित कई सोलर कपंनियों ने अपने कदम पीछे खींच लिए है जिसके चलते कनेक्शन के की बांट जोह रहे किसानों को इंतजार और लंबा होता चला जा रहा है। दादरी जिले के 500 सौ से अधिक किसान अपने ट्यूबवेल के लिए सोलर कनेक्शन लेकर फसलों की सिंचाई के लिए इंतजार में हैं। लेकिन कंपनियों के पीछे हटने से रुपये जमा करवाने के बाद भी इन किसानों को स्पष्ट तौर पर इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आखिर उन्हें कनेक्शन कब मिलेगा।
बिजली की खपत को कम करने के लिए सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के विकल्प को खोजा गया। दूसरे स्थानों के इस साथ इसे खेती कार्य में भी आजमाया गया और सरकार ने किसानों को ट्यूबवेल चालू करने के लिए सोलर प्लेटए सोलर पंप आदि पर अनुदान प्रदान कर उन्हें सोलर ऊर्जा संचालित कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने, बिजली शेड्यूल, बिजली बिल आदि को ध्यान में रखते हुए किसानों ने काफी हद तक सोलर कनेक्शन में रुचि भी दिखाई । लेकिन बीते कुछ समय से कनेक्शन के लिए निर्धारित राशि जमा करवाने के बावजूद सोलर कनेक्शन समय पर नहीं मिल पाने के कारण किसानों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि उन्होंने कनेक्शन के लिए 25 प्रतिशत राशि जमा करवाएं कई दिन हो चुके है लेकिन अभी तक उन्हें ना ही कनेक्शन मिल पाया है और ना ही ये जानकारी मिल रही है कि कनेक्शन कब दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि उन्होंने इस उम्मीद के साथ रुपये जमा करवाए थे कि उन्हें समय पर कनेक्शन मिल जाएगा और वे अपने ट्यूबवैल से सिंचाई कर रबी की फसलें लगा सकेंगे लेकिन कनेक्शन नहीं मिलने के कारण उनके सभी सपने धूमिल हो गए।
करीब 550 किसानों को कनेक्शन का इंतजार
सोलर कंपनियों द्वारा अनुबंध के तहत कनेक्शन से संबंधित सामान उपलब्ध करवाने के पीछे हटने पर प्रदेश के करीब सात किसानों का कनेक्शन मिलने का कार्य अधर में अटक गया है। यदि चरखी दादरी जिले की बात की जाए तो करीब 550 किसानों को कनेक्शन का इंतजार है। इंतजार कर रहे ये वे किसान हैं जिन्होंने साढे तीन एचपी से दस एचपी तक के कनेक्शन लेने के लिए रुपये जमा करवाए कई दिन हो चुके हैं।
कंपनियों द्वारा कदम पीछे हटाने पर हो रही देरी : हुड्डा
चरखी दादरी एडीसी कार्यालय में कार्यरत परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सरकार द्वारा सोलर कनेक्शन के लिए सामान उपलब्ध करवाने के लिए जिन कंपनियों से अनुबंध किया गया था उनमें से कुछ कंपनियों ने महंगाई का हवाला देकर अपने कदम पीछे हटा लिए जिसके कारण कनेक्शन देने में देरी हो रही है। हुड्?डा ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ नई कंपनियों से संपर्क किया है जिसके माध्यम से किसानों को कनेक्शन देने का कार्य किया जाएगा। परियोजना अधिकारी ने कहा कि किसानों को पहले भी कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके है और हाल ही में भी सोलर कनेक्शन लाभार्थी किसानों की सूची जारी हुई है। किसानों ने जब कनेक्शन के लिए फॉर्म अप्लाई किए थे उस दौरान उन्होंने किस कंपनी की सोलर प्लेटए पंप चाहिए उसकी च्वाइस भरी थी और इन में से कुछ कंपनियां पीछे हट गई है जिसके चलते किसानों को उनकी पसंद का सामान नहीं मिल पाने के कारण कनेक्शन में देरी हो रही है जल्द ही इसका विकल्प तलाश कर किसानों को कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS