सूर्यग्रहण मेला : कुरुक्षेत्र के लिए दिल्ली और जींद रूट पर चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेनें भी रूकेंगी, जानिए समय

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र में 25 अक्टूबर को सायं 4 बजकर 27 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट पर सूर्य ग्रहण लगेगा और इस सूर्य ग्रहण के दौरान लगने वाले मेले में देश-प्रदेश से लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस विषय को जहन में रखते हुए प्रशासन ने रेलवे विभाग से स्पेशल ट्रेन चलाने और ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का कुरुक्षेत्र में ठहराव और समय बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव पर रेलवे विभाग ने अपनी अनुमति दे दी है। इस मेले में 8 स्पेशल ट्रेन चलेंगी और कुरुक्षेत्र जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव भी 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि रेलवे विभाग ने 25 व 26 अक्टूबर के लिए सूर्य ग्रहण के अवसर पर 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें 4 ट्रेन ब्रांच लाइन और 4 ट्रेनें मैन लाइन पर चलेंगी।
रेलवे विभाग की तरफ से ब्रांच लाइन पर जींद से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर, जींद से दोपहर 12 बजे चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर 2 बजे, कुरुक्षेत्र से सायं 5 बजे चलकर जींद में रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर, कुरुक्षेत्र से रात्रि 8 बजकर 50 मिनट से चलकर जींद में रात्रि 11.50 मिनट पर पहुंचेंगी। इसी प्रकार मेन लाइन पर पानीपत से दोपहर 12 बजे चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर, कुरुक्षेत्र से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर चलकर अंबाला सायं 3.15 बजे, अंबाला से सायं 5 बजकर 45 मिनट पर चलकर कुरुक्षेत्र में सायं 6 बजकर 40 मिनट और कुरुक्षेत्र से रात्रि 7.25 मिनट पर चलकर दिल्ली में रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।
रेलवे विभाग ने कुरुक्षेत्र पहुंचने वाली 11 और कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों के कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव का समय 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है। रेलवे विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र आने वाली 11 ट्रेनों जिनमें, झेलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट, मालवा एक्सप्रेस, पीएनपी-बीएनडब्लयू एकता एक्सप्रेस, जम्मू मेल, हिमाचल एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, जेएटी-टाटा एक्सप्रेस शामिल है, के कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव को 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है।
इस प्रकार कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों जिनमें, अमृतसर एक्सप्रेस, बीएनडब्लयू-कालका एक्सप्रेस, शाने-ए-पंजाब एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, बीकेएन-एचडब्लयू एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, नादंड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली-बीटीआई एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली-कालका एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मू मेल, हावड़ा-कालका नेता जी एक्सप्रेस, एसबीपी-जेएटी एक्सप्रेस स्पेशल, पुणे-जेएटी एक्सप्रेस, हिमाचल एक्सप्रेस, केआईआर-एएसआर एक्सप्रेस का भी कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS