कुरुक्षेत्र में 25 को सूर्यग्रहण मेला : 5 लाख श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम, चलाई जाएंगे 400 बसें व विशेष ट्रेन, 4500 पुलिसकर्मी देंगे डयूटी

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
25 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र के सूर्य ग्रहण मेले में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के लिए सरकार व प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इन श्रद्धालुओं के लिए लगभग 400 बसें व विशेष ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करीब 4500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ साथ लगभग 2000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा। इस मेले में 370 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उपायुक्त शांतनु शर्मा लघु सचिवालय के सभागार में सूर्यग्रहण मेले को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया।
इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है जिनके लिए व्यापक स्तर पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि मेला के लिए स्पेशल बसें भी चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को कुरुक्षेत्र के मेला क्षेत्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में पब्लिक एड्रैस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप के माध्यम से बड़ी आसानी से मेले से संबंधित सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।
सभी श्रद्धालुओं का ग्रुप इंश्योरेंस करवाया जाएगा
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेला क्षेत्र से मुख्य सड़क तक एक डैडिकेटिड रूट बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और पुलिस वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी। बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान सभी श्रद्धालुओं का ग्रुप इंश्योरेंस करवाया जाएगा। इसके अलावा, पार्किंग व्यवस्था के लिए 25 पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है। बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान यदि कोई बच्चा या व्यक्ति गुम हो जाता है तो उनके लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर रिसेप्शन सेंटर स्थापित भी किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS