सूर्य ग्रहण मेला : सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध, ब्रह्मसरोवर एरिया में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, ड्रोन व सीसीटीवी से हो रही निगरानी

सूर्य ग्रहण मेला : सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध, ब्रह्मसरोवर एरिया में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, ड्रोन व सीसीटीवी से हो रही निगरानी
X
मेला स्थल पर व नाकों पर करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने दी

कुरुक्षेत्र जिला में 25 अक्तूबर 2022 को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं । सूर्य ग्रहण मेले के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है । मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के मेला स्थल पर पहुंचने की सम्भावना है। जिसको मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध कर लिये गये हैं। मेला स्थल पर व नाकों पर करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने दी ।

जानकारी देते हुए भौरिया ने बताया कि 25 अक्टूबर 2022 को ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । ब्रह्म सरोवर के सभी गातों पट मैटल डिटेक्टर लगाये गये हैं मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मैटल डिटेक्टरो से होकर गुजरना होगा । मेला क्षेत्र में सीसीटीवी व ड्रोन की नजर से मेले में आये प्रत्येक यात्री की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी । मेला में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है ।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कर्ण गोयल ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में मनाये जाने वाले सूर्य ग्रहण मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कमान संभाल ली है । लाखों पर्यटकों के इस मेले में पंहुचने की संभावना हैं। इन पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। रविवार से ही सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को डयूटी पर तैनात कर दिय़ा गया है। मेले के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कमांडो दस्ते द्वारा ब्रह्मसरोवर एरिया में सर्च अभियान चलाया गया । एन्टी सेबोटेज टीम ने ब्रह्मसरोवर एरिया, रेलवे स्टेशन व बस स्टैडों पर चैकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है।

टूरिस्ट पुलिस द्वारा किया जा रहा है आमजन को जागरुक

इस बारे में जानकारी देते हुए कर्ण गोयल ने बताया कि जिला टूरिस्ट पुलिस द्वारा मेला एरिया में आमजन को जागरुक किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि टूरिस्ट पुलिस की स्पैशल गाडी द्वारा ब्रह्मसरोवर के एरिया में घूम कर किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता हेतू, महिला सहायता हेतू, किसी भी पर्यटक के बिछडने पर सहायता हेतू पुलिस सम्पर्क सहायता नम्बरों बारे व सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

Tags

Next Story