हरियाणा की हर गौशालाओं में सौर ऊर्जा व गोबर गैस प्लांट लगवाए जाएंगे

हरिभूिम न्यूज : पानीपत
हरियाणा कोई भी पंचायत गौचरान की जमीन पर अगर गौशाला बनवाना चाहती है तो उसे हरियाणा गौ सेवा आयोग को पंचायत का प्रस्ताव पारित कर और कमेटी बनाकर देनी होगी। जिस पर आयोग आगे की कार्यवाही करेगा। यह प्रस्ताव जिला उपायुक्त को भी दिया जा सकता है। यही नहीं, हरियाणा की सभी गौशालाओं में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए आयोग ने तैयार की ली है। साथ-ही-साथ गोबर गैस प्लांट भी लगाए जाएंगे।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने लघु सचिवालय में बैठक लेते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा गौ सेवा आयोग प्रशासन के साथ तालमेल कर काम करेगा ताकि गऊशालाओं में चारे-पानी इत्यादि की मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्याप्त व्यवस्था बनाई जा सके। सामाजिक संगठनों का भी इसमें विशेष सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में नई गौशालाएं स्थापित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक खंड में से 10 गौशालाएं बनाने के प्रस्ताव पंचायतों के माध्यम से लिए जाएंगे। पानीपत जिला में छह खंडों में 60 गौशालाएं बनाए जाने की संभवनाएं तलाशी जाएंगी। जिन पंचायतों के पास ज्यादातर गौचरान भूमि है, उन्हीं को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा। जिला में 200 से 300 एकड़ के बीच गौचरान की भूमि है। गौशालाओं में सौर उर्जा प्लांट और गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला के कुल 30 गौशालाओं में से 27 ही रजिस्टर्ड हैं। इन सभी का सर्वे किया जाए और किस गौशाला में हाल में कितने पशु है और कितने रखने की क्षमता है। इसका आंकड़ा लिया जाए। उन्होंने गौ तस्करी रोकने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नस्ल सुधार को भी लेकर पशुपालन विभाग के उप निदेशक संजय आंतिल को कहा कि देसी गायों की नस्ल को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए और पशुपालकों को देसी नस्ल के टीेके जो कि सरकार द्वारा मात्र 200 रूपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है, जबकि इसकी कीमत 1200 रूपये है, इसकी जानकारी दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS