सोलर इनवर्टर चार्जर पर मिलेगा अनुदान, सरल पोर्टल पर करें आवेदन

सोलर इनवर्टर चार्जर पर मिलेगा अनुदान, सरल पोर्टल पर करें आवेदन
X
320 वॉट क्षमता वाले सोलर इनवर्टर चार्जर पर विभाग द्वारा 6 हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा है। इस सोलर इनवर्टर चार्जर की कुल कीमत लगभग 18,000 से 24,979 रुपए है। यदि किसी व्यक्ति ने दो बैटरी वाला इनवर्टर चार्जर लगा रखा है तो उनके लिए विभाग द्वारा 640 वॉट क्षमता वाले सोलर इनवर्टर चार्जर पर 10 हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) सोलर इनवर्टर चार्जर पर अनुदान प्रदान कर रही है। विभाग से यह सिस्टम स्थापित करवाने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल (Haryana Saral Portal) पर आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केन्दों से सम्पर्क करें।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यदि किसी घर में एक बैटरी के इनवर्टर चार्जर लगा हुआ है तो उनके लिए 320 वॉट क्षमता वाले सोलर इनवर्टर चार्जर पर विभाग द्वारा 6 हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा है। इस सोलर ईन्वर्टर चार्जर की कुल कीमत लगभग 18,000 से 24,979 रुपये है। यदि किसी व्यक्ति ने दो बैटरी वाला इनवर्टर चार्जर लगा रखा है तो उनके लिए विभाग द्वारा 640 वॉट क्षमता वाले सोलर इनवर्टर चार्जर पर 10 हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा है। इस चार्जर की कुल कीमत लगभग 28,000 से 39,792 रुपये है। यह सोलर चार्जर आपके घर के इनवर्टर पर लगी हुई बैटरी को चार्ज करके बिजली की सप्लाई को सुनिश्चित रखता है तथा दिन के समय पूर्ण रूप से बैटरी को चार्ज रखेगा। उन्होंने बताया कि यह चार्जर सिस्टम उनके लिए बहुत लाभदायक है, जहां बिजली की सप्लाई लगातार नही होती है।

चार्जर सिस्टम के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य हैं। ऑनलाईन आवेदन करवाते समय आधार कार्ड, सोलर पैनल लगवाने के स्थल के फोटो आवश्यक होगी। ये सभी सिस्टम पैनल बद्ध कंपनियों से ही लगवाने पर अनुदान राशि मिलेगी। इस बारे में अधिक जानकरी के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है।

Tags

Next Story