अनुदान पर सोलर पंप : पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत मिलेंगे कनेक्शन

अनुदान पर सोलर पंप : पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत मिलेंगे कनेक्शन
X
जिन किसानों को पहले ही अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिया जा चुका है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है। एक किसान को केवल एक ही कनेक्शन दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : जींद

किसान आगामी 27 दिसंबर से पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत सोलर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने पहले के उन आवेदनों को रद्द कर दिया है जिन्होंने देय राशि जमा नहीं करवाई थी। जिन किसानों को पहले ही अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिया जा चुका है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है। एक किसान को केवल एक ही कनेक्शन दिया जाएगा। चयनित किसानों को सौर ऊर्जा पंप कंपनी को वर्क ऑडर जारी होने के तीन महीने में कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

सोलर कनेक्शन केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगें जो किसान सुक्षम सिंचाई, टपका सिंचाई, फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों। जो भी किसान सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं वह 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही कनेक्शन मिलेंगे। तीन हार्स पावर से 10 हार्स पावर तक के सबमर्सिबल कनेक्शन पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। किसान को जितने हार्स पावर का सोलर कनेक्शन चाहिए है उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि में से अनुदान काटने के बाद बची देय राशि ही जमा करवानी होगी।

वर्ष 2019 में शुरू की थी कुसुम योजना

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत वर्ष 2019 में नवीन एवं नवीकरणीण ऊर्जा विभाग द्वारा पहली बार जिले में कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा सबमर्सिबल लगाने योजना शुरू की थी। जिले में 744 किसानों के खेत में सबमर्सिबल स्थापित करने के बाद इस बार दूसरे किसान सौर ऊर्जा सबमर्सिबल कनेक्शन के लिए इंतजार में थे क्योंकि सोलर सबमर्सिबल कनेक्शन मिलने के बाद किसानों को बिजली का बिल भरने की चिता नहीं होगी।

सुक्षम सिंचाई करने वाले किसानों को मिलेगा कनेक्शन

एडीसी कार्यालय से जिला परियोजना अधिकारी सुबीर सांगवान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते हुए परिवार पहचान पत्र मोबाइल से लिंक होना जरूरी है। परिवार पहचा पत्र से लिंक बैंक खाता, कृषि भूमि की जमाबंदी, फर्द, एक्स सिजरा जहां सोलर पंप लगना है, उस जमीन का नक्शा, खेत में सुक्षम सिंचाई प्रणाली का शपथ पत्र (ऑनलाइन आवेदन के समय निकलेगा) जरूरी है।

आईडीबीआई बैंक में या डेबिट कार्ड से जमा होगी फीस

एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि सोलर पंप कनेक्शन लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद जितने हॉर्स पावर की जितनी देय राशि बनती है उसका चालान जनरेट होगा। इस चालान का आईडीबीआई बैंक में भुगतान करना होगा। इसके बाद चालान की रसीद वापस से सीएससी पर जाकर अपलोड करवानी होगी।



Tags

Next Story