जीद : करंट लगने से सेना के जवान की मौत, फरीदकोट में था तैनात

जीद :  करंट लगने से सेना के जवान की मौत, फरीदकोट में था तैनात
X
अनूप के ताऊ के लड़के दिनेश ने बताया कि अनूप लगभग तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। लॉक डाउन से पहले वह छुट्टी पर आया था और 17 जून को वापस डयूटी पर गया था। अनूप फरीदकोट छावनी में मंगलवार को पार्क में मशीन से घास की कटाई कर रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

फरीदकोट पंजाब 102 मिडिल रेजीमेंट सेना में ड्यूटीरत सिपाही जिले के गांव खापड़ निवासी अनूप कुमार की करंट लगने से मौत (Death) हो गई। अनूप फरीदकोट छावनी में मंगलवार को पार्क में मशीन से घास की कटाई कर रहा था इसी दौरान मशीन में करंट आने से उसकी मौत हो गई।

अनूप के ताऊ के लड़के दिनेश ने बताया कि अनूप लगभग तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। लॉक डाउन से पहले वह छुट्टी पर आया था और 17 जून को वापस डयूटी पर गया था। अनूप के पिता रघुवीर भी सेना में भर्ती हुए थे लेकिन ट्रेनिंग के दौरान शारीरिक दिक्कत के चलते वापस आ गए थे। फिलहाल रघुवीर सिंह गांव में मजदूरी करते हैं। अनूप का बड़ा भाई मजदूरी में पिता का सहयोग करता है। अनूप की दो बड़ी बहनें हैं। सूचना मिलते ही परिवार के लोग फरीदकोट पहुंच गए थे। बुधवार को दोपहर बाद अनूप के शव को गांव खापड़ लाया जाएगा। जहां पर उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Tags

Next Story