तालाब में डूबने से सैनिक की मौत, 6 घंटे बाद मिला शव, लोगों ने रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड किया जाम

तालाब में डूबने से सैनिक की मौत, 6 घंटे बाद मिला शव, लोगों ने रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड किया जाम
X
गांव खरखड़ी निवासी एनएसजी कमांडा रह चुके सैनिक 27 वर्षीय प्रदीप 10-12 दिन पहले छुट्टी आए थे। दोपहर को प्रदीप अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठा हुआ था। इसी दौरान वह तरने के लिए तालाब में उतारा तथा कुछ समय बाद बीच में पहुंचने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 अचानक पानी में नीचे चला गया।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

गांव खरखड़ी में शनिवार दोपहर तालाब में नहाने के लिए उतरे सैनिक की डूबने से मौत हो गई। तालाब में सैनिक डूबने की सूचना के बाद एचएचओ रामपुरा व बीडीपीओ बावल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को शव तलाशने में करीब 6 घंटे का वक्त लगा। सूचना के बावजूद गोताखोर नहीं पहुंचने के विरोध में ग्रामीणों ने रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध जताया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार गांव खरखड़ी निवासी एनएसजी कमांडा रह चुके सैनिक 27 वर्षीय प्रदीप 10-12 दिन पहले छुट्टी आए थे। दोपहर को प्रदीप अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठा हुआ था। इसी दौरान वह तरने के लिए तालाब में उतारा तथा कुछ समय बाद बीच में पहुंचने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 अचानक पानी में नीचे चला गया। जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो डूबने की आशंका पर मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद एसएचओ रामपुरा व बीडीपीओ बावल मौके पर पहुंचे।

सूचना के बावजूद गोताखोर गांव नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने रेवाड़ी-शाहजंहापुर रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध जताया। ट्यूब की सहायता से ग्रामीण शव को तलाशने में लगे रहे तथा करीब छह घंटे बाद शव को निकालने में सफलता मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ड्टोजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story