फौजी मोबाइल पर देखता रहा अपने ही घर में चोरी के प्रयास का सीन, बाद में एसपी को भेजे सीसीटीवी फुटेज

फौजी मोबाइल पर देखता रहा अपने ही घर में चोरी के प्रयास का सीन, बाद में एसपी को भेजे सीसीटीवी फुटेज
X
एसपी के आदेश पर पुलिस ने चोरी के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

बोड़िया कमालपुर में चोर सेना के अधिकारी के घर में चोरी करने के लिए घुस गए। चोरों को मकान में कुछ हाथ नहीं लगा। घटना को घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के मोबाइल से अटैच होने के कारण फौजी इतमिनान से देखता रहा। बाद में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और शिकायत पत्र एसपी को प्रेषित कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चोरी के प्रयास का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

वासुदेव भारतीय सेना में जूनियर कमांडिंग आफिसर के पद पर गुजरात के भुज में तैनात है। गांव में उसके घर में कोई नहीं रहता। उसने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसे अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट किया हुआ है। गत 26 मार्च को उसने देखा कि चोर उसके मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए हैं। चोरों ने पूरा मकान खंगाला, लेकिन चोरी के लायक सामान नहीं मिला। इस घटना को मोबाइल फोन पर देख रहे वासुदेव ने सीसीटीवी के फुटेज निकालकर एसपी राजेश कुमार को वहीं से फुटेज के साथ एक शिकायत पत्र प्रेषित किया।

एसपी ने थाना सदर पुलिस को तुरंत कारवाई के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर फौजी के भाई बलवान की मौजूदगी में घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

Tags

Next Story