Murder in Rohtak : रोहतक में छुट्टी पर आए फौजी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Murder in Rohtak : रोहतक में छुट्टी पर आए फौजी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
X
मृतक की पहचान गांव चमारिया निवासी मोहित के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

रोहतक जिले के गांव चमारिया में छुट्टी पर आए फौजी की बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान गांव चमारिया निवासी मोहित के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह मोहित अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने ताबडतोड़ फायरिंग कर दी। मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी और एफएसएल टीम ने माैके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। हत्या के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई है। जांच के बाद ही हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- थार सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर


Tags

Next Story