सैनिक भर्ती : हिसार व जयपुर में 19 से शुरू होंगे मेडिकल रिव्यू, देखें आदेश

सैनिक भर्ती : हिसार व जयपुर में 19 से शुरू होंगे मेडिकल रिव्यू, देखें आदेश
X
निर्धारित तिथि पर मेडिकल रिव्यू के लिए उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवारों को अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

कोरोना के चलले स्थगित किए गए सैनिक भर्ती मेडिकल रिव्यू हिसार व जयपुर सैनिक अस्पताल में 19 जून से फिर शुरू होंगे। हिसार में 19 से 26 व जयपुर में 28 को मेडिकल रिव्यू किए जाएंगे। निर्धारित तिथि पर मेडिकल रिव्यू के लिए उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवारों को अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा।

दादरी सेना भर्ती कार्यालय ने बताया कि कोरोना के चलते स्थगित किए गए सैनिक भर्ती मेडिकल रिव्यू स्थगित कर दिया गया था। जिन्हें अब 19 जून से हिसार व जयपुर में फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है। हिसार कैंट स्थित सेना अस्पताल में 19 जून को आरएमडी संख्या 1001 से 1291 तक, 21 को आरएमडी संख्या 1297 से 1663 तक, 22 को आरएमडी संख्या 1617 से 1863 तक, 23 को आरएमडी संख्या 1866 से 2099 तक, 24 को आरएमडी संख्या 2101 से 2321 तक, 25 जून 2325 से 2517 तक व 26 जून को आरएमडी संख्या 2523 से 2690 तक के उम्मीदवारों को मेडिकल रिव्यू होगा। सेना अस्पताल जयपुर में 28 जून को आरएमडी संख्या 1058 से 2677 तक के उम्मीदवार अपना मेडिकल रिव्यू करवाने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

Tags

Next Story