किसानों के समर्थन में MLA सोमबीर सांगवान ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

किसानों के समर्थन में MLA सोमबीर सांगवान ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
X
गांव खेड़ी में सांगू धाम में सांगवान खाप की पंचायत विधायक एवं खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में निर्णय लिया कि किसानों की मांग जायज है तथा खाप को आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। वहीं प्रतिनिधियों ने कृषि कानूनाें के विराेध में दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

सोमवार को गांव खेड़ी में सांगू धाम में सांगवान खाप की पंचायत विधायक एवं खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में निर्णय लिया कि किसानों की मांग जायज है तथा खाप को आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। विधायक सोमबीर सांगवान ने पशु विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की प्रति मुख्यमंत्री को भेज दी गई।

सोमबीर सांगवान ने कहा कि वे विधायक से पहले एक किसान के बेटे हैं। किसानों के दर्द को अच्छी तरह समझते हैं। जब देश का पेट भरने वाला किसान जब सड़कों पर आता है तो उसकी कोई बड़ी मजबूरी होती है। आज हरियाणा, पंजाब व राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर का किसान कृषि बिलों का विरोध कर रहा है तो निश्चित बिलों में कोई गलती रही होगी। तीनों कृषि अध्यादेशों का लगातार विरोध हो रहा है। सरकार को कृषि बिलों में पुर्नविचार करना चाहिए। सरकार एमएसपी की गारंटी वाला बिल भी पारित कर किसानों को आश्चस्त करे। अगर सरकार निर्णय लेने में देरी करती है तो आंदोलन बड़ा हो सकता है।

सुबह 10 बजे दिल्ली की तरफ करेंगे कूच

सोमवार सांगवान ने कहा कि मंगलवार सुबह 10 बजे हजारों ट्रैक्टरों के जत्थे के साथ दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। विधानसभा के प्रत्येक गांव से किसानों को इसकी सूचना भी दी गई है। सांगवान ने कहा कि एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि मांगे पूरी होने तक किसानों आंदोलन में हिस्सा लिया जाएगा। इसके लिए किसान खुद खाने की व्यस्था करेंगे। टै्रक्टर ट्रालियों में राशन डालकर घर से निकलना होगा।

अब किसानों का साथ देने का समय आ गया है

पंचायत में विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री के नाम दिए इस्तीफे में सांगवान ने लिखा की उन्होंने सोच समझकर निर्णय लिया है कि अब किसानों का साथ देने का समय आ गया है। किसानों का सहयोग मेरी प्राथमिकता है। मैं पशुधन विकास बोर्ड केे चेयरमैन पद से त्यागपत्र देना ही उचित समझता हूं।

निर्दलीय विधायक हैं सोमबीर

सोमबीर सांगवान ने दादरी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर दावेदारी प्रस्तुत की थी, मगर भाजपा ने महिला पहलवान बबीता फौगाट को प्रत्याशी बनाया था। सोमबीर सांगवान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा तथा करीब 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की। जीत के बाद सोमबीर ने भाजपा को समर्थन दिया। सरकार ने उनको पशुधन विकास बोर्ड का चेरयमैन बनाया था।

Tags

Next Story