सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, किसानों के साथ आंदोलन में कूदेंगे

सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, किसानों के साथ आंदोलन में कूदेंगे
X
विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्होंनेे पशुधन विकास बाेर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा (Resignation) देने की पुष्टि की है।

चरखी दादरी। आखिरकार निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन (Chairman) पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद वे अब किसानों के साथ आंदोलन में कूदेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्होंनेे पशुधन विकास बाेर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की पुष्टि की है। पत्र में निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने स्पष्ट किया है कि वे अब सरकार से अपना समर्थन वापिस ले रहे हैं और किसानों के साथ दिल्ली जाकर आंदोलन में उनका साथ देंगे।

पत्र में निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा है कि जो सरकार, किसान विरोधी है ऐसी सरकार का साथ वे नहीं देंगे। इसलिए वे सरकार से अपना समर्थन वापिस ले रहे हैं, जिसके बाद वे किसानों के आंदोलन में कूदेंगे।

Tags

Next Story