कहीं आपका चालान तो नहीं कटा है, घर बैठे ऐसे करें चेक

कहीं आपका चालान तो नहीं कटा है, घर बैठे ऐसे करें चेक
X
वाहन चालक ई चालान साइट पर जाकर अपने वाहन के इंजन के नम्बर या डीएल नम्बर से चालान की जानकारी ले सकते हैं।

रोहतक : जिला पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों द्वारा यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। इस दौरान नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। चालान को लोगों के घराें के पते पर भेजा जाता है। प्रशासन के आनलाइन डाॅटाबेस में चालान का रिकार्ड भुगतान नहीं होने तक रहता है। वाहन चालक ई चालान (echallan) साइट पर जाकर अपने वाहन के इंजन के नम्बर या डीएल नम्बर से चालान की जानकारी ले सकते हैं।

एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी नियमों की पालना कर वाहन चलाएं। नियम तोड़ने से न केवल शहर में जाम जैसी समस्या बनती है बल्कि वाहन चालक के साथ हादसा भी हो सकता है।

उन्हाेंने बताया इसीलिए कैमरों से यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। जिनके चालान कर घर भेजे जा रहे हैं। जब तक वाहन चालक चालान नहीं भरेंगे वह वाहन से सम्बंधित ऑनलाइन काम नहीं करवा पाएंगे। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों की पालना करते हुए ही अपने वाहन चलाएं। वहीं अगर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं किया है और आपको गलत ई-चालान मिले तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

Tags

Next Story