अवैध संबंधों में बाधा बने बेटे को कलयुगी मां ने आशिक के साथ मिलकर मार डाला, शव के साथ किया ऐसा घिनौना काम, पढ़कर कांप जाएगी रूह

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
दादरी शहर के धिकाड़ा रोड निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। युवक की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी व प्रेमी के भाई के साथ मिलकर की थी। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक युवक की मां व प्रेमी ने हत्याकांड की योजना बनाई थी। प्रेमी ने अपने भाई कभी हत्या में सहयोग लिया था। पुलिस ने आरोपित मां उसके प्रेमी व प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को रावलधी बाईपास पर ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का अर्धजला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव दादरी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया था, लेकिन शव जला होने के कारण चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। मृतक युवक की पहचान शहर के धिकाड़ा रोड निवासी पुष्प उर्फ ऋषि के रूप में हुई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
मृतक के पिता गौरव ने पुलिस को बताया कि व पिछले 3 साल से अपनी पत्नी से अलग रहता है। उसकी पत्नी आरती के एमसी कॉलोनी निवासी यासीन के साथ अवैध संबंध हैं। इसी वजह से वह पत्नी से अलग रहता है। उसका इकलौता बेटा पुष्प उर्फ ऋषि भी उसके साथ ही रहता था। कुछ दिन पहले व अपने मां आरती के पास आया था। ऋषि को यासीन का उसकी मां से मिलना जुलना व घर आना जाना पसंद नहीं था। गौरव ने संदेश जताया कि यासीन ने ही उसके बेटे की हत्या की है।
साइबर सेल प्रभारी संदीप ने यासीन की मोबाइल डिटेल खंगाली तो मामले की परतें उखड़ने शुरू हो गई। हत्या की रात यासीन व आरती के बीच कई बार फोन पर बात हुई थी। उस रात की मोबाइल लोकेशन देखी गई तो पुलिस का शक बढ़ता चला गया। सीआईए इंचार्ज दिलबाग सिंह ने यासीन को तुरंत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पहले तो यासीन पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरा हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
यासीन और आरती के अवैध संबंध थे
पुलिस पूछताछ में यासीन ने बताया कि आरती के साथ उसके अवैध संबंध थे। आरती का पति गौरव व बेटा पुष्प उर्फ ऋषि अलग रहते थे। वह कभी भी किसी वक्त आरती से मिल सकता था तथा उसके घर आता रहता था। लेकिन कुछ दिन पहले ही ऋषि आरती के घर रहने आ गया। उसको मेरा आरती से मिलना व घर आना पसंद नहीं था।
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के बाद मृतक की मां व प्रेमी ने बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्रेमी यासीन ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपने भाई अरमान का भी सहयोग लिया। योजना के मुताबिक यासीन ने ऋषि को घर बुला लिया। जहां पर तीनों ने उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उधर के अंधेरे में यासीन व अरमान शव को एक बोरे में डालकर रावलधी बाईपास स्थित ओवरब्रिज के नीचे ले गए। वहां पर दोनों भाइयों ने शिनाख्त मिटाने के लिए शव को आग लगा दी। अगले दिन पुलिस ने शव को बरामद किया था।
गुनाह छिपाने के लिए रोती रही महिला
अपने बेटे हत्यारी मां अपना गुनाह छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती रही। रोहतक पीजीआई में पुलिस के सामने घंटों तक बेटे को खोने के गम में रोकर ड्रामा करती रही। पुलिस ने जब उसके प्रेमी यासीन को गिरफ्तार किया तो उसको छुड़वाने के लिए सीआईए थाने तक पहुंच गई। वह यासीन की बेगुनाह होने की बात कहती रही। लेकिन पुलिस में अगले दिन उसको भी गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी बली सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर युवक की हत्या की गई थी। मृतक की मां व उसके प्रेमी ने हत्याकांड की वारदात की योजना बनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS