पुत्र ने पिता को ही साथियों के साथ मिलकर कर लिया अगवा, जानें फिर क्या हुआ

सिरसा। कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव सिंघपुरा में पुत्र ने अपने ही पिता को कुछ लोगों के साथ मिलकर गाड़ी में अगवा कर मारपीट की। पिता किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंचा और परिजनों को इस बारे सूचित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में हरबंस सिंह ने बताया कि उसका बेटा सुखराज नशे का आदी है। बीते अप्रैल माह में उसने सुखराज को नशामुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया था। बीती 9 अक्तूबर की रात्रि को वह घर में सोया हुआ था। देर रात को दरवाजा खटखटाने की आवाज आई, उसने जब दरवाजा खोला तो 4-5 लोग जोकि मुंह ढांपे हुए थे, उसे जबरन उठाकर बाहर खड़ी गाड़ी में डालकर ले गए। गाड़ी के पास ही उसका बेटा सुखराज, उसका दोस्त जगसीर व तलवंडी साबो निवासी बलकरण भी खड़े थे। सभी ने मिलकर उससे कहा कि आज तेरे से 40 लाख रुपए वसूल करने हैं। इसके बाद वे उसे गाड़ी में डालकर डबवाली की ओर ले गए। सभी ने बेसबॉल के डंडों से उसके साथ मारपीट की और उसके बाद किसी सुनसान जगह पर एक कमरे में बंद कर दिया। उसे ढूंढते-ढूंढते रिश्तेदार मक्खन निवासी पन्नीवाला मोरिका उसे मिला, जिसे उसने अपनी आपबीती सुनाई।
पूर्व सरपंच जसपाल ने परिवार के लोगों के साथ उसे अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। उसने बताया कि उसे अगवा करने की वजह यह है कि करीब 4 साल पहले उसके लड़के सुखराज सिंह ने प्रेम विवाह करवाया था, जिसका परिवार वालों ने विरोध किया था। वह परिवार से अलग एक लड़की सुखजीत कौर के साथ बठिंडा रहने लगा। बीच-बीच में घर आकर वह जबरदस्ती पैसों की मांग करता है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS