कलयुगी बेटे ने गर्दन पर पैर रखकर मां को मार डाला, यह थी वजह

हरिभूमि न्यूज : सफीदों ( जींद )
गांव मलिकपुर में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान संतरो देवी के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की लाश चारपाई पर पड़ी थी। पुलिस को दिए ब्यान में हुकम चंद ने कहा कि वह अपनी पत्नी संतरो देवी के साथ घर पर था। उसका बेटा विक्रम शराब पीने का आदि है तथा हर रोज शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसकी पत्नी संतरो देवी हर रोज की मारपीट से तंग आकर विक्रम की पत्नी को उसके मायके छोड़ आई थी। जिसके बाद विक्रम व उसकी पत्नी के बीच तलाक हो गया था।
विक्रम इसी बात से रंजिश रखने लगा था। इसी रंजिश को लेकर विक्रम शराब के नशे मे घर आया और आते ही अपनी मां संतरो देवी के साथ यह कहकर मारपीट करने लगा कि मेरी पत्नी को जिस प्रकार छोड़कर आई है, उसी प्रकार वापिस लाकर दे। जिस पर संतरों देवी ने कहा कि तेरी करतूत के कारण ही वो यहां से गई है। इतना कहते ही विक्रम ने अपनी मां संतरो से कहा कि वो नहीं आएगी तो तू भी इस दुनिया मे नहीं रहेगी। इतना कहकर उसने अपनी मां के बाल पकडकर चारपाई से नीचे गिरा दिया तथा उसके साथ घसीट-घसीटकर मारपीट की।
हुकम चंद ने अपनी पत्नी को छुड़वाने की कोशिश की तो उसने उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया। उसने संतरों की गर्दन पर पैर रखकर जोर-जोर से बार-बार दबाकर जान से मार डाला। सदर थाना सफीदों पुलिस ने हुकमचंद की शिकायत पर उसके बेटे विक्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS