Sonipat : खरखौदा में पूर्व पार्षद के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी

सोनीपत। खरखौदा थाना क्षेत्र के वार्ड-2 में नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के बेटे ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने पूर्व उपाध्यक्ष के बेटे के बयान पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के पूर्व शहरी प्रधान अजीत सैनी के बेटे रोहित (18) ने बुधवार को अपने घर के अंदर कमरे में जाकर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन अंदर भागे। वहां रोहित को लहुलूहान देखकर तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खरखौदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बैडमिंटन का था रोहित खिलाड़ी
मृतक के पिता अजीत सैनी ने बताया कि उनका बेटा रोहित बैडमिंटन का खिलाड़ी था। उसने मार्च माह में ही बारहवीं कक्षा की परीक्षा भी दी थी और अभी कुछ विषयों की परीक्षा बाकी थी। अजीत सैनी का कहना है लॉकडाउन के दौरान से ही बैडमिंटन खेलने के लिए ना जा पाने व बची हुई परीक्षाओं को लेकर लगातार मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
लाइसेंसी हथियार को कब्जे में लिया
खरखौदा थाना पुलिस की टीम सूचना के बाद मृतक के घर पर पहुंची। जहां क्राइम सीन की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के पिता के लाइसेंसी हथियार को कब्जे में लिया। वहीं हथियार से चली गोली के खोल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी मंदीप ने बताया कि मामले की गंभीतरता से जांच की जा रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS