मासूम बेटे को दी शारीरिक यातनाएं... पिता और दादा गिरफ्तार, बच्चे को आश्रम में भेजा

हरिभूमि न्यूज : जींद
पत्नी से तालाक लेने के बाद पति द्वारा अपने मासूम बेटे को यातना देने के आरोपित पिता तथा दादा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मासूम को सीडब्ल्यूसी ने अब्दुल कलाम आश्रम में छोड़ दिया है।
सीडबल्यूसी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने सिवि लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि अर्बन एस्टेट निवासी प्रवीण का उसकी पत्नी से तलाक हो चुका है। सात वर्षीय बेटे की कस्टडी पिता प्रवीण को अदालत ने दी थी। गत पांच सितंबर को बच्चे की मां उससे मिलने के लिए पहुंची तो उसके शरीर पर चोट के तथा बीड़ियों से दागने के निशान थे। सीडब्ल्यूसी द्वारा मासूम की काउंसलिंग करवाई गई तो उसने बताया कि उसका पिता प्रवीण उसे चप्पलों से पीटता है। बीड़ी जला कर उसके शरीर पर दागी जाती है। जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने मासूम का मेडिकल परीक्षण करवाया जिसमें मासूम को चोट के निशानों की पुष्टि हुई।
जिसमें मासूम ने अपने दादा कमल तथा दादी कांता द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन की शिकायत पर पिता प्रवीण, दादा कमल व दादी कांता के खिलाफ मारपीट करने, 75 व 82 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता प्रवीण तथा दादा कमल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मासूम बालक को अब्दुल बाल कलाम आश्रम में छोड़ दिया गया है। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने बताया कि अदालत के आदेशों पर बच्चा पिता की कस्टडी में था। मां का पहले तलाक हो चुका है। ऐसे हालातों में बच्चों को पिता के पास नहीं छोडा जा सकता है। जिसके चलते बच्चे को बाल आश्रम में छोड़ दिया गया है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि मासूम के प्रताडित करने के आरोपित पिता व दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS