Sonali Death Case : गोवा पुलिस ने घर का लॉकर और तीन डायरी की सील, सोनाली फोगाट के जीजा ने किया नया खुलासा

हिसार। भाजपा नेत्री एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के बाद हिसार पहुंची गोवा पुलिस ने दूसरे दिन भी संत नगर स्थित सोनाली के आवास पर छानबीन की। पुलिस ने घर के लॉकर को सील करने के साथ 3 डायरियां भी बरामद की। पुलिस को उम्मीद है कि डायरी की मदद से वह सोनाली के मौत के अनछुए राज के बारे भी पता लगा सकेगी। गौरलतब हो कि बीते दिन भी गोवा पुलिस ने संत नगर में सोनाली के आवास को खंगाला था और वीडियोग्राफी की थी।
शुक्रवार को पुलिस ने फिर सोनाली के घर को पूरी तरह से खंगाला। इस दौरान घर में मिले लॉकर को गोवा पुलिस ने खोलने का प्रयास किया। मगर डिजीटल लॉकर होने की वजह से उसके नम्बरों को पता लगाने में पुलिस अधिकारी नाकाम रहे। काफी देर माथापच्ची करने के बाद गोवा से हिसार पहुंचे अधिकारियों से सम्पर्क साधा और पुलिस हिरासत में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से भी बातचीत की। बताया गया सुधीर ने लॉकर का जो नम्बर बताया वह गलत निकला। उधर, सोनाली के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि सोनाली के हर राज के बारे में सुधीर पहले से वाकिफ था। ऐसे में उसे सोनाली के लॉकर के बारे में भी जानकारी थी। उसका कहना है कि सुधीर जानबूझकर लॉकर का नम्बर नहीं दे रहा है। छानबीन के दौरान पुलिस ने घर से अन्य दस्तावेजों की वीडियोग्राफी करने के साथ तीन डायरियों को अपने साथ ले गई। गोवा से हिसार पहुंचे जांच अधिकारियों का कहना है कि वह अभी कितने दिन हिसार रहेगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते। फिलहाल जांच पूरी होने तक वह हिसार में तफ्तीश का काम पूरा करेगी।
सोनाली को तंत्र मंत्र के लिए राजस्थान लेकर जाता था सुधीर सांगवान : अमन पूनिया
छानबीन के दौरान मौके पर मौजूद सोनाली के बहनोई अमन पूनिया का कहना है कि पीए सुधीर सांगवान गलत मंशा से सोनाली को तंत्र मंत्र के लिए राजस्थान लेकर जाता था। सुधीर उसे अपनों से दूर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता था। ऐसे में उन्हें संदेह है कि सोनाली पर तंत्र मंत्र का असर था इसलिए वह पूरी तरह से सुधीर के वश में थी। गौरतलब है कि सुधीर ने गोवा पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह सोनाली का पीए होने के साथ उसकी मृतका के साथ घनिष्ठ संबंध थे। गोवा में सोनाली की मौत की वजह ड्रग्स का अत्यधिक सेवन होना पाया गया है। घटना वाली रात सुधीर पूरी तरह से बेबस सोनाली के मुंह में बोतल उड़ेलता दिख रहा है। पुलिस ने सुधीर के साथ गोवा गए सुखविंदर को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS