Sonali Death Case : सोनाली के फार्म हाउस पर पुलिस की छानबीन, कल गोवा पुलिस भी आएगी हिसार, जानिए अपडेट

हरिभूमि न्यूज : हिसार
भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में मौत के बाद मंगलवार को हिसार सदर थाना पुलिस ढंढूर स्थित उनके फार्म हाउस पर पहुंची और वहां से लैपटॉप, डीवीआर सहित अन्य सामान चोरी होने के मामले में छानबीन की। उधर, सोनाली फोगाट मौत की जांच कर रही गोवा पुलिस बुधवार को हिसार पहुंचेगी। बता दें कि 24 अगस्त को सोनाली के भाई वतन ढाका ने पुलिस में फार्म हाउस से सुधीर सांगवान के इशारे पर फार्म हाउस पर काम करने वाला युवक शिवम द्वारा लेपटॉप, डीवीआर और जरूरी दस्तावेज चोरी करने की शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने अगले दिन सुधीर सांगवान और शिवम पर चोरी का केस दर्ज किया था। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि केस दर्ज करने के बाद एक बार भी पुलिस फार्म हाउस नहीं आई।
बेटी यशोधरा को गोवा पुलिस पर भरोसा नहीं
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनका परिवार शुरू से ही गोवा पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करता आ रहा है और इसलिए लगातार सीबीआई जांच की मांग उठा रहा है। अब सोनाली की बेटी यशोधरा ने गोवा पुलिस की जांच पर सवालिया निशाना लगाते हुए कहा कि गोवा पुलिस अब तक यह भी स्पष्ट नहीं कर पाई कि आखिर मेरी मां की हत्या क्यों और किसके कहने पर की गई। उन्होंने कहा कि जब एफआईआर दर्ज करने में भी गोवा पुलिस ने तीन दिन लगा दिए, ऐसे में इंसाफ की उम्मीद कहां से की जा सकती है। इसके साथ ही यशोधरा ने गोवा सरकार की भूमिका पर भी बड़ा सवाल खड़े करते हुए कहा कि गोवा सरकार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने देरी क्यों कर रही है। जितनी देरी होगी उतने ही मेरे मां की हत्या से जुड़े सबूतों को नष्ट किए जाने की संभावना ज्यादा रहेगी।
परिवार ने जताई थी नाराजगी
इससे पूर्व सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका, जीजा अमन पूनिया व एक अन्य ने सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से मुलाकात की थी और उन्होंने वर्ष 2021 में भाजपा नेता सोनाली फोगाट के संत नगर स्थित आवास व हाल ही में उनके फार्म हाउस में हुई चोरी के मामलों में पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर नाराजगी जताई। इस मामले में एसपी ने परिवार के सदस्यों को निष्पक्ष तथा जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। उसका असर यह हुआ कि दोपहर बाद ही पुलिस टीम फार्म हाउस में जांच के लिए पहुंच गई।
निष्पक्ष जांच का मिला आश्वासन
एसपी से मिलने के बाद सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि वे सोनाली के भाई रिंकू ढाका के साथ एसपी से मिले और उन्हें एसपी को बताया कि वर्ष 2021 में सोनाली के संत नगर स्थित घर में चोरी की वारदात हुई थी। घर से सोनाली का लाइसेंसी रिवाल्वर, नकदी तथा जेवर चोरी हुए थे। परिवार चाहता है कि पुलिस चोरी के इस मामले की तह तक जांच करे ताकि सामने आए इस चोरी में किसी का हाथ था। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने आरोप लगाया कि सोनाली की मौत के दौरान उनके ढंढूर फार्म हाउस से उनके पीए सुधीर सांगवान ने जो लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करवाया है, उसका पता लगाया जाए। इसकी बकायदा पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन परिवार ने जिस पर आरोप लगाया उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार चाहता है कि पुलिस दोनों मामला की निष्पक्षता से जांच करें।
सीबीआई जांच के लिए फिर सीएम से मिलेंगे
अमन पूनिया ने कहा कि सीबीआई जांच के लिए परिवार मंगलवार तक इंतजार करेगा। मामला सीबीआई के सुपुर्द नहीं किया जाता है तो सोनाली का परिवार एक बाद फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेगा। वे सीएम से मिलकर दोबारा पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे।
परिवार की मौजूदगी में खोला जाए गुरुग्राम फ्लैट
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने वीडियो जारी करके गोवा पुलिस से अनुरोध किया है कि गुुरुग्राम में सोनाली का फ्लैट उनके परिवार की उपस्थिति में ही खोला जाए। अगर गोवा पुलिस ऐसा नहीं करती है तो उसकी जांच का कोई फायदा नहीं, क्योंकि आरोपित पहले भी कई सबूत नष्ट कर चुके हैं। ढाका ने कहा कि गोवा पुलिस के गुरुग्राम में आने की सूचना पर परिवार पूछता तो वह परिवार को नहीं बताया जा रहा कि गोवा पुलिस कब गुरुग्राम आएगी और सोनाली के फ्लैट की जांच करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS