चप्पल कांड : महिला आयोग में सोनाली फौगाट ने बयान दर्ज कराए, घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे

भाजपा नेत्री व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) मार्केट सचिव से पिटाई मामले में बयान दर्ज कराने पंचकूला सेक्टर 4 स्थित राज्य महिला आयोग पहुंची। उन्होंने बुधवार शाम को आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज के समक्ष अपना पक्ष रखा। सोनाली फोगाट ने हरियाणा राज्य महिला आयोग में अपने बयान कलमबद्ध करवाए। सोनाली ने आयोग के कार्यालय में बयान दर्ज करवाने के साथ ही पूरे घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और अंत तक अपने मान-सम्मान के लिए लड़ूंगी।
आयोग हिसार के आदमपुर में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की थप्पड़ और सैंडल से पिटाई के मामले में जांच कर रहा है। जांच में शामिल होने के लिए सोनाली फोगाट महिला आयोग के समक्ष पेश हुई हैं। उन्होंने आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाएं साथ ही ऑडियो क्लिप भी सुनाई। जिसमें सुल्तान सिंह महिलाओं के बारे में अपशब्द कह रहे हैं।
वहीं गुरुवार को मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह मामले में बयान दर्ज कराने पंचकूला सेक्टर 4 स्थित हरियाणा राज्य महिला आयोग पहुंचे है। इस मामले में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह, महिला थाना हिसार व जांच अधिकारियों को हरियाणा राज्य महिला आयोग में पेश होने के लिए कहा गया था। सुल्तान सिंह ने बताया कि महिला आयोग के समक्ष उन्होंने सभी तथ्यों को रखा है। उन्हें कोर्ट और महिला आयोग से पूरा न्याय मिलने की उम्मीद है।
सुल्तान सिंह से पूछा कि जहां पर भी आप की पोस्टिंग रही है क्या वहां पर आप के खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है या नहीं
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया कि सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह को अपने बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया था। सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष महिला आयोग के आगे रखा है। प्रतिभा सुमन ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कौन ठीक है और कौन गलत यह जांच का विषय है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हरियाणा राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया कि उन्होंने जब सुल्तान सिंह से यह पूछा कि जहां जहां पर भी आप की पोस्टिंग रही है क्या वहां पर आप के खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है या नहीं इसको लेकर आप एफिडेविट हरियाणा राज्य महिला आयोग को दें। इस पर सुल्तान सिंह ने तुरंत प्रभाव से एफिडेविट देने से मना कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि अगली बार जब वो आएंगे तो वह अपने वकील से सलाह करके एफिडेविट लेकर आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS