Sonali Murder Case : परिवार को गुमनाम चिट्ठियां मिलने के बाद CBI हुई एक्टिव, हिसार में दी दस्तक

हिसार। भाजपा नेता सोनाली फोगाट के आवास पर गुमनाम चिट्ठियों के पहुंचने के बाद सीबीआई एकदम से सक्रिय हो गई है और गुमनाम चिट्ठियों के अलावा सोनाली हत्याकांड को लेकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम हिसार पहुंच चुकी है। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई की टीम शुक्रवार की रात को ही हिसार पहुंच गई थी। सीबीआई गुमनाम चिट्ठियों में शामिल नेताओं के बारे में परिवार से जानकारी जुटाई की। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट के संत नगर स्थित आवास पर दो गुमनाम चिट्टियां पहुंची थी। इन चिट्ठियों में सत्ता पक्ष के नेताओं पर आरोप लगाया गया था। साथ ही कहा गया था कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान तो महज एक मोहरा है। उसकी हत्या कराने के पीछे कई बड़े नेताओं का हाथ है। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि सीबीआई की टीम रात को ही पहुंच गई थी सीबीआई की टीम गुमनाम चिट्ठियों के बारे में जांच करेगी।
सीबीआई कर रही हत्याकांड की जांच
सोनाली फोगाट के परिजनों ने शुरू दिन से ही गोवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया था और उन्होंने कहा था कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। इस मामले में सोनाली के परिजन सीएम मनोहर लाल से मिले थे और उन्होंने भी गोवा सरकार को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा था। लंबे इंतजार के बाद 15 सितंबर को गोवा सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी थी और पिछले दिनों सोनाली के पैतृक गांव भूथन जिला फतेहाबाद सीबीआई की टीम पहुंची थी और मामले के बारे में परिजनों से जानकारी जुटाई थी।
यह था मामला
गौरतलब है कि 23 अगस्त को गोवा में भाजपा नेता एवं टीवी कलाकार सोनाली फोगाट का शव मिला था। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान तथा उसके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS