अंतिम यात्रा पर सोनाली : Sonali Phogat के आखिरी सफर में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, बेटी ने मां की अर्थी को कंधा देकर दी मुखाग्नि, देखें तस्वीरें

Sonali Phogat Funeral : भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हिसार के ऋषि नगर स्थित श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व उनके पार्थिव शरीर को ढंडूर स्थित फार्म हाउस पर अंतिम दर्शनों को के लिए रखा गया। जहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई है वहीं उनकी बेटी यशोधरा ने माँ की अर्थी को कन्धा दिया और चिंता को मुखाग्नि दी। इस दृश्य को देखकर वहां हर कोई भावुक था।
सोनाली के अंतिम यात्रा और संस्कार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, रतिया विधायक लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता प्रोफेसर संपत सिंह, पूर्व मंत्री हरि सिंह सैनी, पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई, मेयर गौतम सरदाना, सुधीर चौधरी, मनदीप मलिक, रवि सैनी ,सीमा गैबीपुर हनुमान ऐरन, अनिल जैन, इनेलो जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिसाय, राजेश गोदारा कांग्रेस नेता डी एन सैनी धर्मवीर गोयत, पर्वतारोही अनीता कुंडू , नवीन जयहिंद भी पहुंचे।
सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर को शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे हिसार के नागरिक अस्पताल में लाया गया। सोनाली प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाए या फिर नहीं इसको लेकर सोनाली के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों आपस में विचार विमर्श करने के बाद ही तय करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गोवा में टिकटोक स्टार तथा भाजपा नेता सोनाली फोगाट 23 अगस्त को गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत अवस्था में मिली थी। शुरुआत में यह सूचना आई थी कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है लेकिन जब परिजनों ने सवाल उठाया कि सोनाली को किसी तरह की हार्ट से संबंधित कोई दिक्कत नहीं थी और वह अपनी सेहत के लिए पूरी तरह से गंभीर रहती थी। उन्हें शक है कि सोनाली की हत्या की गई। सोनाली की हत्या में उनके पीए सुधीर का हाथ है। 3 दिन तक चले संघर्ष के बाद आखिरकर बृहस्पतिवार को सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर चार पांच गंभीर चोट के निशान सामने आने की पुष्टि होने के बाद गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान तथा सुखवीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और देर शाम उनको गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि सोनाली मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हैं और तीन बहनें और एक भाई हैं। सोनाली की शादी उनकी बड़ी बहन के देवर संजय के साथ हुई थी। सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे और इनका हिसार में घर है और यहां पर कई दुकानें हैं। सोनाली और संजय की बेटी है। उनके पति संजय का दिसंबर 2016 में निधन हो गया था।
अभिनेत्री से बनी नेता
सोनाली ने अपने करिअर के शुरुआती दौर में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग के द्वारा की। वे कई टीवी सीरियल में बड़ी भूमिका में आई हैं। टीवी सीरियल 'अम्मा' में उनकी भूमिका को खूब सराहा गया। टीवी एक्ट्रेस सोनाली फोगाट अभिनय के साथ-साथ पिछले एक दशक से भाजपा में एक्टिव राजनीति भी कर रही थी और विधानसभा आदमपुर से चुनावी दंगल में भी उतर चुकी थी।
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने दिया मां के शव को कंधा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS