Exclusive: सोनाली फोगाट चप्पल कांड में समझौता होने वाला है!

धर्मेंद्र कंवारी. रोहतक
हरियाणा की सियायत में भाजपा को बैकफुट पर खडा कर देने वाला सोनाली फोगाट (Tiktok Star Sonali Phogat) चप्पल कांड में खूब राजनीति हुई है। लाेगों ने चटखारे लेकर वीडियो देखे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर निशानेबाजी चली है। कोई सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के साथ खडा दिखाई तो किसी को सुल्तान सिंह का पक्ष सही लगा। एक तरफ वीडियो आने के बाद जहां सुल्तान सिंह खुद को पीडित के रूप में पेश कर रहे हैं तो सोनाली फौगाट ने भी खुद को इस मामले में एक मजबूत महिला और न्याय के लिए चप्पल अस्त्र का प्रयोग करने की बात कही है। दोनों ही मीडिया और सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। लोगों को भी इस प्रकरण में खासी दिचलस्पी रही है लेकिन अब इस मामले में जिस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं वो इशारा कर रहे हैं कि अब ये सोनाली फोगाट की चप्पल वर्षा कांड का अंत होने का समय आ गया है। चार कारणों से ऐसा होना साफ नजर आता है?
1. भाजपा की चुप्पी। पूरे मामले में भाजपा आलाकमान अभी चुप्पी साधे बैठा है। एक मीटिंग होने की चर्चाएं सामने आई थी लेकिन उसके बाद कुछ नहीं। कुल मिलाकर संकेत मिल चुके हैं कि फिलहाल सोनाली फोगाट पर कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है। फिलहाल कई कारण हैं कि वो भाजपा में ही रहेंंगी।
2 दोनों तरफ से क्रॉस केस हुआ है। अधिकतर क्रास केस का नतीजा समझौता होता है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोनों तरफ से मीडिया में पूरी तरह से नाटकबाजी चरम पर पहुंचने के बाद ठंडी हो गई है। पुलिस भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है। ऐसा तब होता है जब पुलिस को इशारा हो कि अभी कुछ नहीं करना है। पुलिस की खामोशी अपने आप में समझौते की कहानी बयां कर रही है।
3 महिला आयोग में मामला पहुंचा है। दोनों तरफ से बयान हो चुके हैं। आयोग सुनकर महिला आयोग सोनाली के पक्ष में बोल चुका है। आयोग में वैसे तो सुल्तान सिंह का भी पक्ष लिया जा चुका है लेकिन उसके बाद खामोशी। सुल्तान सिंह कह चुके हैं कि उन्हें महिला आयोग पर भरोसा नहीं है लेकिन बयान दोनों ही दर्ज करवा चुके हैं। यहीं तक की भूमिका थी महिला आयोग की वो खत्म हो चुकी है।
4 खाप की एंट्री, एक निर्णायक मोड। इस मामले में बिनैन खाप की एंट्री हो चुकी है। पंचायती परपराएं हैं कि मामला चाहे कितना ही बडा क्यों ना हो पंचायत में अगर आ गया तो उसका निपटारा भी पंचायत में ही होता है। संकेत मिलने भी शुरू हो चुके हैं। सुल्तान सिंह तो कह चुके हैं कि वो खाप का फैसला सिर माथे लगाएंगे। अब सोनाली फौगाट ही बची है, जिसका खाप से बाहर जाने का मतलब ही नहीं उठता है क्योंकि उनका तो सियासी करियर ही चप्पल कांड के भंवर में फंसा पडा है। देर सवेर इसका निष्कर्ष समझौते के रूप में निकलने वाला है और भाजपा, सोनाली फोगाट और खुद को पीडित के रूप में पेश करते करते उकता चुके सचिव सुल्तान सिंह भी यही चाहते होंगे।
वहीं ताजा घटनाक्रम भी उसी दिशा में एक कदम बढते हुए आपको दिखाई देंगे। सोनाली-सुल्तान सिंह प्रकरण को लेकर बिनैन खाप की प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। एक ओर जहां खाप प्रतिनिधियों ने पूरे मामले पर सोनाली सिंह का पक्ष जाना और दूसरी तरफ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से सोनाली-सुल्तान सिंह मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। खाप प्रतिनिधियों के अनुसार एसपी गंगाराम पूनिया ने सोनाली-सुल्तान सिंह मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। बता दें कि 10 जून को बिनैन खाप की नरवाना में पंचायत हुई थी, जिसमें सोनाली की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। साथ ही इस मामले में हिसार के डीसी व एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मिलने का निर्णय लिया गया था।
जानकारी के अनुसार बिनैन खाप प्रतिनिधि भरतसिंह, अंग्रेज सिंह, संजय सिंह, प्रीतम सिंह, मास्टर रणबीर सहित अन्यों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट से मिलने के लिए उनके फार्म हाउस मुलाकात पर पहुंचे। खाप प्रतिनिधियों ने पूरे मामले में सोनाली फोगाट का पक्ष जाना। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल डीसी व एसपी से मिलने लघु सचिवालय पहुंचा और उनसे पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान खाप प्रतिनिधियों ने सोनाली फोगाट व सुल्लान सिंह से खाप पंचायत की हुई बातचीत के बाद दोनों का पक्ष एसपी गंगाराम पूनिया के सामने रखा।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने इस मामले में सोनाली फोगाट का पक्ष जाना है और दोनों की बातों को एसपी गंगाराम पूनिया के समक्ष रखा गया है। एसपी गंगाराम पूनिया ने खाप को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। इसके अलावा सोनाली फोगाट के बाद जो उनका पक्ष है, उसे सोमवार को होने वाली बिनैन खाप की पंचायत के बीच रखा जाएगा। इसके साथ-साथ सोनाली फोगाट व सुल्तान सिंह मामले में सरकार व प्रशासन के रूख को पंचायत के बीच रखा जाएगा। पंचायत में ही आगे इस पर फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि खाप का काम समाज को जोड़ना होता है न की तोड़ना। खापों ने हमेशा भाईचारे का संदेश दिया है और समाज को नई दिशा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS