Sonali Phogat की बेटी काे मिली पुलिस सुरक्षा, हरियाणा के CM बोले- हम भी चाहते हैं CBI जांच हो, लेकिन...

हिसार। भाजपा नेता एवं टीवी कलाकार सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनकी बेटी यशोधरा को पुलिस सुरक्षा दिए को लेकर खापों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सोनाली हत्याकांड के बाद उसकी बेटी यशोधरा ने खुद तथा परिवार की जान का खतरा होने की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते यशोधरा को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इस पर एसपी ने यशोधरा की सुरक्षा के लिए दो महिला सिपाही को नियुक्त करने के आदेश दे दिए।
इससे पूर्व जाट धर्मशाला में महापंचायत समाप्त होने के बाद खापों का प्रतिनिधिमंडल दोपहर बाद एसपी से मिलने उनके आवास पहुंचा। एसपी आवास से 5 प्रतिनिधियों को अंदर आने का संदेश भेजा गया। इस पर खाप प्रतिनिधि उखड़ गए और कहा कि हम कोई सीबीआई जांच की मांग के लिए एसपी से मिलने नहीं आए, बल्कि यशोधरा और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए आए हैं। इस पर एसपी ने सभी खाप प्रतिनिधियों को अंदर आने का संदेश भेजा। प्रतिनिधिमंडल ने यशोधरा की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा देने की मांग की। इस पर एसपी ने कहा कि यशोधरा की सुरक्षा में एक महिला सुरक्षाकर्मी को लगा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कम से कम 2 सुरक्षा कर्मचारी नियुक्त किए जाएं। इस पर एसपी ने यशोधरा की सुरक्षा में 2 महिला सुरक्षा कर्मचारी तैनात करने के आदेश दे दिए।
सीबीआई जांच गोवा सरकार का विषय : सीएम मनाेहर
गुरुग्राम में सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से कराने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय गोवा सरकार का है। हरियाणा सरकार भी चाहती है कि इस केस की सीबीआई जांच हो। इसके लिए हरियाणा सरकार के गृह विभाग व मुख्यमंत्री ने स्वयं भी गोवा सरकार को पत्र लिखा है। गोवा पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है जिस पर उन्होंने कहा है कि एक बार हमारी जांच पूरी हो जाए, उसके बाद भी यदि सोनाली फौगाट का परिवार जांच से संतुष्ट नही होता है तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS