सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़ : भाई का आरोप - PA सुधीर ने किया था रेप, बेटी भी आई सामने

सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़ : भाई का आरोप - PA सुधीर ने किया था रेप, बेटी भी आई सामने
X
सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोनाली के शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा नहीं हो सका है। मौत की सूचना के बाद गोवा पहुंचे परिजन बीती शाम 8 बजे से गोवा के संबंधित थाना में सुधीर के खिलाफ हत्या की धारा जोड़े जाने की मांग पर अड़े हैं।

हरिभमि न्यूज : हिसार

आदमपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत मिस्ट्री बन गई है। सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोनाली के शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा नहीं हो सका है। मौत की सूचना के बाद गोवा पहुंचे परिजन बीती शाम 8 बजे से गोवा के संबंधित थाना में सुधीर के खिलाफ हत्या की धारा जोड़े जाने की मांग पर अड़े हैं। परिजनों ने गोवा से ही सोनाली के फेसबुक पेज पर लाइव आकर हत्या का मामला दर्ज होने के बाद ही डेडबॉडी लेने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि सोनाली का निजी सचिव फोन पर बार-बार मौत के समय बारे अलग-अलग जानकारी देता रहा। सुधीर फोन पर सोनाली को हार्ट अटैक आने का समय देर रात 2 बजे बताया तो कभी सुबह तबीयत बिगड़ने की बात कहता रहा जिससे उन्हें सोनाली की मौत की वजह हार्ट अटैक नहीं लगकर साजिश लगी। परिजन सोनाली की मौत के लिए सुधीर को जिम्मेदार तो ठहरा रहे हैं मगर उनके खुद के बयान भी अलग-अलग तरह के होने की वजह से सोनाली की मौत पुलिस के लिए बड़ी मिस्ट्री बन रही है।

दरअसल, सोनाली के भाई ने गोवा पुलिस को दी चार पेज की शिकायत में आराेप लगाए हैं कि सुधीर ने करीब तीन माह पहले सोनाली के साथ गलत काम किया था और वीडियो वायरल की धमकी देकर सोनाली से अपनी सारी बात मनवा रहा था। चार पेज की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट ने सोनाली की हत्या की वजह जायदाद बताया है। कुलदीप का कहना है कि बीती शाम ढंढूर फार्म हाउस से एक व्यक्ति सोनाली का लैपटॉप, मोबाइल फोन तथा हार्ड डिस्क चोरी कर ले गया है। उनका दावा है कि वह शख्स सुधीर का आदमी था और लैपटॉप में जायदाद का सारा विवरण था।

न्याय की मांग करती सोनाली फोगाट की बेटी।

सुधीर नहीं चाहता था सोनाली अपने परिजनों से मिले : बहन

सोनाली की बहन रूपेश का आरोप है कि सोनाली को अपनों से दूर करने के लिए सुधीर साये की तरह सोनाली के साथ रहता था। सुधीर नहीं चाहता था कि सोनाली अपने परिजनों से मिले। इसलिए वह कभी सोनाली को फोन करते थे तो सुधीर फोन उठाकर बात नहीं करवाने के लिए बहाने बनाता था। यहां तक कि परिवार की महिलाओं के बीच सोनाली कभी बैठती थी तो किसी न किसी बहाने से वह सोनाली को उनसे दूर ले जाता था। सोनाली की 15 साल की बेटी यशोधरा को परिजन स्कूल से छुट्टी करवाकर हिसार ले आए। यशोधरा हांसी रोड स्थित विद्यादेवी जिंदल स्कूल में पढ़ रही है और वहीं स्कूल के हॉस्टल में रह रही थी। बुधवार को यशोधरा की भी एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वह बोल रही है कि मेरी मां को न्याय दिलवाया जाए।

गोवा में हुई थी मौत

सोनाली फोगाट की बीती सुबह गोवा में मौत हो गई थी। पहले कहा गया कि सोनाली शूटिंग के सिलसिले में अपने स्टाफ के कुछ लोगों के साथ गोवा गईं थीं, जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। बीते विधानसभा चुनाव में आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई के गढ़ में उन्हें चुनौती देकर सोनाली फोगाट ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थी।

सोनाली फोगाट के भाई ने गोवा पुलिस को दी शिकायत की कॉपी


Tags

Next Story