Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कल हिसार में अंतिम संस्कार

Sonali Phogat Death : वरिष्ठ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat )की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में वीरवार को गोवा पुलिस ने सोनाली के पीएम सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविन्द्र श्योराण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गांव भूथनकलां निवासी सोनाली के भाई रिन्कू ढाका की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दूसरी ओर वीरवार को गोवा में सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई चोटों के निशान होने की बात कही गई है। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने गोवा से बताया कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद सुधीर व सुखविन्द्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सोनाली फोगाट की डैड बॉडी परिवार को सौंप दी गई। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह तक वह सोनाली का शव लेकर हिसार पहुंच जाएंगे। इस बीच सोनाली के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि गोवा प्रशासन ने परिवार को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
बता दें कि 23 अगस्त को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी। इसके बाद सोनाली के भाई रिन्कू ढाका ने सोनाली के पीएम सुधीर व उसके दोस्त सुखविन्द्र पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस को दी शिकायत में रिन्कू ने कहा था कि प्रोपर्टी हड़पने व राजनीतिक षडयंत्र के तहत सुधीर व सुखविन्द्र ने सोनाली की हत्या की है। रिन्कू ने सुधीर पर सोनाली के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के भी आरोप जड़े थे। इस हाई प्रोफाइल मामले में गोवा के मुख्यमंत्री के साथ-साथ डीजीपी ने भी जांच के आदेश दिए थे। गोवा पुलिस द्वारा शिकायत के बावजूद सुधीर व सुखविन्द्र के खिलाफ केस दर्ज न करने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया था।
बाद में गोवा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद केस दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिस पर परिजन वीरवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। इसके बाद वीरवार दोपहर करीब 12 बजे पोस्टमार्टम शुरू हुआ, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोटों के निशान होने की बात सामने आने पर गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर व उसके दोस्त सुखविन्द्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा सोनाली के भाई और जीजा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपाेर्ट हुई वायरल।
सोनाली के भाई रिंकू ढाका मीडिया को जानकारी देते हुए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS