Sonali Phogat Death : कैसे हुई थी सोनाली फोगाट के पति की मौत, खुद खोला था राज

Sonali Phogat Death : कैसे हुई थी सोनाली फोगाट के पति की मौत, खुद खोला था राज
X
भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फौगाट का दिल का दौरा पड़ने से गोवा में निधन हो गया है। वे अपने पीछे 18 साल की बेटी यशोधरा को छोड़कर गई हैं। उनके पति संजय फोगाट की मौत भी 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी।

Sonali Phogat passes Away

भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फौगाट का दिल का दौरा पड़ने से गोवा में निधन हो गया है। सोनाली फोगाट की मौत के बाद ही उनके फैन्स ये मानने को तैयार नहीं हैं कि ये एक सामान्य मौत है। अब उनकी बहन ने मीडिया से बातचीत में भी मौत को साजिश करार दे दिया है। सोनाली फौगाट अपने पीछे 18 साल की बेटी यशोधरा को छोड़कर गई हैं। उनके पति संजय फोगाट की मौत भी 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। सोनाली फोगाट ने अपने पति की मौत को लेकर खुद राज खोला था। आठ अप्रैल 2021 को सोनाली ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमेंं उन्हाेंने बताया था कि उनके पति संजय फोगाट ने आत्महत्या नहीं की थी और न ही उसने अपने पति की हत्या की है। जो लोग ऐसा बोल रहे हैं उनके खिलाफ मैं कोर्ट में जाऊंगी और पुलिस केस भी करूंगी।

पति की मौत को लेकर सोनाली फोगाट ने क्या कहा था

वीडियाे जारी कर सोनाली फोगाट ने कहा था कि मैं नेत्री के साथ-साथ मैं एक महिला भी हूं। मेरा परिवार भी है। पिछले कुछ दिनों सेे जाे चीजें चल रही हैं उसमें सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग मेरे बारे में बहुत ही गंदा मेरे बारे में लिख रहे हैं और बोल भी रहे हैं। लोग ये सब चीजें राजनीति का हिस्सा मानते हैं तो करें, जिसकी जैसी मानसिकता होती है वो वैसा ही लिखता है। लेकिन अगर कोई मेरे स्वर्गवासी पति संजय फोगाट के नाम पर कलंक लगाएगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ मैं सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए कदम बढा़ने जा रही हूं। एक छुटभैये नेता ने इस तरह का बयान दिया है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है और उनकी देखा देखी अन्य लोग भी सोशल मीडिया पर ये बातें लिख रहे हैं। मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरा परिवार हरियाणा के हिसार में रहता है और हिसार का ही गांव हरिता जहां से मेरा परिवार ताल्लुक रखता है। मेरी सास भी है, मेर देवर और जेठ भी हैं, मेरी बेटी भी है और भरा पूरा परिवार है। हम सब साथ में रहते हैं। अगर मेरे पति ने आत्महत्या की होती और या मैने उनको मारा होता तो क्या मैं इस घर में रह रही होती। मेरे पति आत्महत्या क्यों करेंगे, क्या कमी थी उनके पास। मेरे पति बहुत जिंदादिल आदमी थे, वे बहुत अच्छे से अपना जीवन जी रहे थे।

सोनाली ने कहा था कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं वो मेरे पति की वजह से हूं। लेकिन कुछ लोगों को गलतफहमी है जो मेरे परिवार को जानते नहीं हैं। मेरे पति को नहीं जानते हैं। वे बाहरी लोगों के कैसे से सब बातें बनाते हैं। जिस दिन मेरे पति की मौत हुई, उस समय मैं मुंबई में थी। हमारा खेत है हिसार से निकलते ही सात-आठ किलोमीटर दूर, वहां पर घर भी बने हुए हैं। वहां पर हमारे खेत में काम करने वाले दो परिवार भी रहते थे। उस परिवार में 15 आदमी थे जो खेत में काम करते थे। वहीं पर मेरी बड़ी जेठानी और उनका बेटा भी रहते थे। उस समय उन सब लोगों ने मेरे पति को संभाला। जैसे ही सुबह उठकर पता चला कि रात को मेरे पति का हार्ट फेल हुआ और सुबह उनको अस्पताल में ले जाया गया। सारा परिवार वहां मौजूद था। मैं मुंबई से शाम को पहुंची थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसको राजनीति के तौर पर इतना गंदा और भद‍्दा मजाक बना दिया है कि मेरे पति ने आत्महत्या की थी। ये मेरे मान सम्मान और मेरे पति के नाम पर कलंक लगाने की साजिश है। जिस इंसान का स्वर्गवास हो चुका है, जिन्होंने अपना जीवन बहुत अच्छे से जीया। उनकी मौत को सुसाइड का नाम देकर कलंक लगाया जा रहा है इसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी। राजनीति की वजह से मैं मेरे पति की बेइज्जती नहीं होने दूूंगी। जो लोग भी ऐसी बात कर रहे हैं वे कानून का सामना करने के लिए तैयार रहें।

Tags

Next Story