Sonali Phogat passes away : सोनाली फोगाट के फैंस सदमे में, चाहने वालों ने मौत को साजिश करार दिया, बहन को भी भरोसा नहीं

Sonali Phogat passes Away : सोनाली फोगाट की मौत के बाद ही उनके फैन्स ये मानने को तैयार नहीं हैं कि ये एक सामान्य मौत है। अब उनकी बहन ने मीडिया से बातचीत में भी मौत को साजिश करार दे दिया है। सोनाली फौगाट की बहन का कहना है कि उसकी अपनी बहन सोनाली से परसों बात हुई थी वो खुद को बिल्कुल ठीक बता रही थी और 27 तारीख को फार्म हाउस पर आने के लिए बोल रही थी। सोनाली फौगाट की बहन का तो यहां तक कहना है कि उसकी बहन ने मां को बता दिया कि था कि सोनाली को लग रहा था कि उसके शरीर पर किसी ने कुछ करवा दिया है। कुछ गडबड़ हो रही है।
सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि सुबह जब मां ने सोनाली से बात की तो उसने बताया कि मुझमें कुछ गडबड हो रही है। जैसे किसी ने मेरे ऊपर कुछ कर रखा हो। शाम को फिर से मां की बात हुई तो फिर से यही कहा कि मुझे कुछ गडबड लग रही है। मेरे ऊपर कुछ साजिश हो रही है। बाद में तो सुबह फोन ही आया कि वो नहीं रही। शाम को 11 बजे फिर बात हुई तो बिल्कुल ठीक थी। अब सुबह भाई के पास मैसेज आया कि वो एक्सपायर हो चुकी है। उनको बुखार था वो उतर गया था। मां को उसने बताया कि उनके ऊपर कुछ कोई कर रहा है।
नवीन जयहिंद ने भी सोनाली फोगाट के इसी डर को बताते हुए एक और ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये 13 दिन पहले का ट्वीट है सोनाली फोगाट का जो लिखा है ध्यान से पढ़िए कौन डरा रहा था सोनाली को और किसका शिकार करने वाली थी सोनाली फ़ौगाट । क्या ख़तरा महसूस हो रहा था सोनाली को CBI जांच हो, वरना सच दबा दिया जाएगा मौत रहस्य बन जाएगी सरकार तुरंत जाँच के आदेश दे।
वहीं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने भाजपा नेत्री व टीवी कलाकार सोनाली फोगाट की मौत पर दुख प्रकट किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि जिस तरह सोनाली फोगाट के खाने में कुछ मिलावट करने की साजिश के बयान परिवार की तरफ से आ रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार को सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच करवानी चाहिए। इस मामले को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि पूरी सच्चाई जनता के सामने आ सके।
ये 13 दिन पहले का ट्वीट है सोनाली फोगाट का जो लिखा है ध्यान से पढ़िए कौन डरा रहा था सोनाली को और किसका शिकार करने वाली थी सोनाली फ़ौगाट । क्या ख़तरा महसूस हो रहा था सोनाली को जाँच हो CBI वरना सच दबा दिया जाएगा मौत रहस्य बन जाएगी सरकार तुरंत जाँच के आदेश दे। https://t.co/6PJtjWM9nx
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) August 23, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS