सोनाली फोगाट के परिजन बोले - आदमपुर उपचुनाव से ठीक पहले सोनाली का मर्डर पूरी तरह से नियोजित

हिसार : सोनाली मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के संकेत मिले चुके हैं, लेकिन सीबीआई को केस सौंपने में हो रही देर पर सोनाली के परिवार ने बड़ी आशंका जाहिर की है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि सीबीआई को केस सौंपने में जितनी देर की जाएगी, उतने ही सबूतों को मिटाए जाने की संभावना बनी रहेगी। सोनाली का परिवार आज-कल तक केस सीबीआई को सौंपने का इंतजार करेगा। ऐसे नहीं होता है कि परिवार यह प्रयास रहेगा कि आखिर केस सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा जा रहा। परिवार ने एक बार फिर गोवा सरकार से सोनाली हत्याकांड को सीबीआई के सुपुर्द करने की मांग उठाई है। सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने आरोप लगाया कि अब तक गोवा पुलिस की जांच में यह नहीं पता चला है कि आखिर सोनाली को क्यों मारा गया है और किसने मरवाया है। गोवा पुलिस की जांच का फोकस ड्रग्स की ओवर डोज तक सीमित रह गई है। पूनिया ने शंका जाहिर की कि 2019 के आदमपुर विधानसभा चुनाव सुधीर की एंट्री और अब उपचुनाव से ठीक पहले उनकी मौत हो जाना, इससे यह क्लीयर है कि यह प्लांड मर्डर है। हम सीबीआई से इसकी जांच करवाने चाहते है। उहोंने आशंका जताई कि जांच में अगर कोई बड़ा चेहरा सामने आ जाता है तो गोवा पुलिस उसका नाम उजागर नहीं करेगी। इसलिए हम सीबीआई जांच चाहते हैं।
सोनाली केस को सुशांत केस की तरह दिखाने का आरोप
सोनाली के जीजा अमन ने कहा कि गोवा पहुंचने से पहले ही गोवा डीजीपी के बयान आए कि सोनाली का हार्ट फेल हो गया। वहां के स्थानीय प्रभारी ने भी यहीं बात कही, लेकिन जब हमने सोनाली की बॉडी को देखा तो उनके चेहरे तथा कानों नील पड़ी हुई थी। छाती पर भी निशान थे। यह प्लांड मर्डर है और सुधीर करने वाला है और करवाने वाला कौन है वह चाहिए हमें। एसएचओ फिर भी नहीं माना। फिर हम उस अस्पताल में गए, जहां सोनाली को ले जाएगा। वहां पता चला कि सोनाली को जब अस्पताल लाया गया, उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। फिर तो हमें 100 फीसद कंफर्म हो गया था कि यह प्लानिंग के तहत किया गया मर्डर है। हमने एसएचओ से कहा कि आप सुधीर पर केस दर्ज करे, अगर जांच सुधीर दोषी न हो तो आप चाहे उसे केस से निकाले दे, लेकिन एसएचओ अड़ा रहा कि पहले पोस्टमार्टम होगा फिर एफआईआर दर्ज होगी। उस समय भी सोनाली का मोबाइल सुधीर अपने जेब में डाले हुआ था। उसके बाद मुझे पूरा विश्वास हो गया था कि यह प्लांड मर्डर है। पूनिया ने कहा कि जब पुलिस की पूरी थ्योरी हार्ट अटैक से आगे नहीं बढ़ती दिखी तो हमने मीडिया की मदद ली। उन्होंने आरोप लगाया कि गोवा पुलिस की प्लानिंग सुशांत मामले की तरह इस केस को भी दिखाने की थी। वर्तमान में भी पुलिस को फोकस घुमा-फिराकर ड्रग्स दिखाया जा रहा है। होटल कर्लीस में कभी सोनाली जाती नहीं थी। हमें पता है। सुधीर इसलिए लेकर गया कि यह सारी कहानी ड्रग्स की ऊपर ही रह जाएगी।
सुधीर ने सोनाली के पुराने सभी नजदीकियों को बदल डाला
अमन पूनिया ने कहा कि 2019 में आदमपुर विधानसभा चुनाव थे, उस दौरान भी सुधीर ने अपनी गाड़ी में रोहतक का ड्राइवर रखा और परिवार के भी किसी सदस्य को गाड़ी में बैठने दिया। यहां तक कि पुलिस की तरफ सेे सोनाली को चुनाव में गनमैन दिया था, लेकिन सुधीर स्क्रेसी आउट कर देगा की बात कह कर गनमैन को सोनाली की गाड़ी के पीछे चलने वाली गाड़ी में बैठा दिया करता था। मैंने इस बात पर सबसे पहले आपत्ति जताई थी। मैंने तब कहा कि यह आदमी इसकी मौत बनकर एंट्री कर चुका है, लेकिन मेरी बात को किसी ने गंभीरता से लिया नहीं। सुधीर के आने से पहले जो भी सोनाली के नजदीकी था चाहे कुक ही क्यों न हो उसे भी बदल देता।
सोनाली को अलर्ट किया था
पूनिया ने कहा कि सुधीर ने सोनाली को फिल्म लाइन में ले जाना का शौक चढ़ा दिया और कहता आज वहां शूट है, आज वहां शूट है। ऐसे करके सुधीर ने सोनाली को अपने विश्वास में ले लिया। उसके बाद सोनाली भी सुधीर को कहने लगी कि तू मेरा सबसे विश्वसनीय है। हम कहते थे कि तेरा साथ कोई बड़ा हादसा होगा। तू अलर्ट हो जा लेकिन सुधीर ने उसे क्या पिला रखा कि उसका सुधीर के प्रति विश्वास नहीं टूटा।
सुधीर अकेला यह नहीं कर सकता
सोनाली की बहन रूकेश पूनिया का कहना है कि 23 अगस्त को सोनाली का मर्डर हुआ, लेकिन अब तक यह पता ही नहीं लग पाया है कि मर्डर के पीछे कौन है। सीबीआई जांच इसलिए करवानी चाहते है कि मर्डर के पीछे कौन है। जहां तक हो सकता है सुधीर अकेला यह काम नहीं कर सकता। उसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है, इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जो कुछ भी खुलकर सबके सामने आना चाहिए। गोवा पुलिस काम तो कर रही है, लेकिन कुछ स्पिॉन्स नहीं आ रहा है। कुछ भी खुलकर सामने नहीं आ रहा। गोवा पुलिस की जांच सिर्फ ड्रग्स पर अटकी हुई है। जांच में सामने आना चाहिए इसके पीछे कौन है। इसलिए हम सीबीआई से जांच करवाना चाहते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि सोनाली मर्डर केस में संपत्ति भी वजह हो सकती है, लेकिन हम इसमें कुछ और भी लग रहा है।
सोनाली को गोवा ले जाने की प्लानिंग पहले से थी
रूकेश पूनिया का कहना है कि मौत से पहले दीदी फोन पर कुछ बतानी तो चाहती थी, लेकिन वह बता नहीं पाई कि क्या उसके साथ गलत हो रहा है। उसे कोई ऐसी चीज पता चली थी, जो परिवार वालों को पता नहीं थी और वह बताना चाहती थी। उसके साथ क्या गलत हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर सोनाली को गोवा लेकर गया था, लेकिन उसकी प्लानिंग काफी समय से चल रही थी, क्योंकि दीदी जिन पर विश्वास करती थी, उनका सुधीर ने दूर दिया और उनकी जगह अपने आदमियों को सैट कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS