Sonali Phogat Murder Case : सोनाली के मायके पहुंची CBI, परिवार से पूछा : किस-किस पर है हत्या का शक?

Sonali Phogat Murder Case : सोनाली के मायके पहुंची CBI, परिवार से पूछा : किस-किस पर है हत्या का शक?
X
पता चला है कि परिवार के लोगों ने सीबीआई को कई ऐसे लोगों के नाम बताएं हैं जिनके नाम आब तक जांच से बाहर केवल मीडिया की खबरों में ही चर्चा में रहे हैं।

फतेहाबाद। सोनाली फोगाट हत्याकांड केस में सीबीआई को केस सुपुर्द करते ही जांच तेजी से शुरू हो गई है। शुक्रवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम फ़तेहाबाद में सोनाली के पैतृक गांव भूथनकलां पहुंची। यहां टीम ने परिवार को एफआईआर की कॉपी सौंपी। साथ ही एफआईआर में दर्ज नाम के अलावा सीबीआई ने परिवार से पूछा कि आपको इस हत्याकांड में और किस-किस पर शक है? पता चला है कि परिवार के लोगों ने सीबीआई को कई ऐसे लोगों के नाम बताएं हैं जिनके नाम आब तक जांच से बाहर केवल मीडिया की खबरों में ही चर्चा में रहे हैं।

सीबीआई की टीम में डीएसपी अनिल चंदोला, डीएसपी राजेश कुमार और एक इंस्पेक्टर की टीम ने भूथनकलां पहुंचकर सोनाली के परिजनों से मुलाकात की और सोनाली के भाई को इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी सौंपी। सीबीआई ने सोनाली फोगाट के परिजनों को निष्पक्ष जांच का भी आश्वासन दिया। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सीबीआई की एक टीम उनके घर आई थी और उन्होंने जो शिकायत गोवा पुलिस को दी थी, उसी के आधार पर सीबीआई टीम ने भी एफ आईआर दर्ज कर ली है।

अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। बता दें कि गोवा के कर्लिज होटल में हुई सोनाली फोगाट की हत्या मामले में पहले गोवा पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सोनाली के परिजन इस जांच से असंतुष्ट थे और वे लगातार मामले की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे थे। इस सिलसिले में सोनाली की बेटी व अन्य परिजन सीएम मनोहर लाल से भी मिले थे। आखिरकार कुछ दिन पहले गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी। अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है।

Tags

Next Story