सोनीपत: फेंके गए नवजात के परिजनों की तलाश में पुलिस का अभियान तेज, सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए रखा सुरक्षित

सोनीपत: बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लिवासपुर के पास राठधना रोड पर एक फैक्टरी के सामने खाली प्लॉट में फेंके गए नवजात के परिजनों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने नवजात के सैंपल लेकर उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए सुरक्षित रख लिया है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर संदिग्ध आरोपितोें के डीएनए से उनका मिलान किया जा सके।
गांव लिवासपुर निवासी सागर ने बताया कि वह स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। वह मंगलवार देर शाम घूमने के लिए राठधना रोड की तरफ गया था। जब वह राठधना रोड पर जा रहा था, तो उसे गोल्डन प्लस फैक्टरी के सामने खाली प्लॉट में कुछ बच्चे खड़े दिखाई दिए थे। वह उनके पास पहुंचे थे, तो लाल कपड़े में लिपटा नवजात शिशु पड़ा मिला था। उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस संबंध में जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस ने बच्चे का डीएनए के लिए सैंपल सुरक्षित रख लिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी कोई ठोस सुबूत नहीं मिला है।
नवजात का डीएनए करवाने के लिए सैंपल सुरक्षित रखा गया है। अगर कोई संदिग्ध मिला, तो उसका डीएनए करवाकर बच्चे के डीएनए से उसका मिलान किया जाएगा। मामले में गंभीरता से जांच जारी है। नवजात को फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है। - नरेश जांच अधिकारी, बहालगढ़ थाना क्षेत्र
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS